अमरावती

मतदान केेंद्रों का चुनाव निरीक्षक ने किया मुआयना

प्रशासन की चुनाव को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी

अमरावती/दि.17 – स्रातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आगामी 30 जनवरी को होने जा रहे चुनाव की तैयारियां प्रशासन की ओर से भी गंभीरता से शुरू हो चुकी हैं. सोमवार को चुनाव निरीक्षक पंकज कुमार ने सभी मतदान केंद्रों का जायजा लेकर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव के दौरान कि सी बात की बाधा निर्माण ना हो तथा कोई भी अप्रिय घटना ना घटे, इसकी पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं.
पंकज कुमार ने भातकुली तथा दर्यापुर के मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस समय भातकुली तहसीलदार नीता लबडे तथा दर्यापुर तहसीलदार योगेश देशमुख, चुनाव निरीक्षक एवं प्रादेशिक उपायुक्त विजय शिखरे उपस्थित थे. इस दौरान मतदान केंद्रों पर लगने वाले मनुष्यबल, केंद्र की रचना, प्राशिक्षण विविध बातों पर सूचनाएं दी गयी. मतगणना के दिन कोई भी अप्रिय घटना ना घटित हो, इसके लिए कड़े निर्देश भी जारी किये गये हैं. साथ ही पुलिस बंदोबस्त के अलावा मतदान केंद्रों पर पेयजल व स्वच्छता पर भी ध्यान देने की सूचनाएं दी गयी हैं.

Related Articles

Back to top button