शिवचरित्र का अभ्यास कर नवसमाज निर्मिति की प्रेरणा लें : प्राचार्य देशमुख
महाविद्यालया में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई

धारणी/दि.24– यहां के महाविद्यालया में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.के. देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. प्रदीप शेंडे उपस्थित थे. इस समय प्राचार्य डॉ. सी.के. देशमुख ने अपने भाषण में शिवाजी महाराज के कार्यों का परिचय देते हुए कहा कि रणजीत देसाई के श्रीमान योगी इस शिव चरित्र के वाचन के बाद भावविभोर हो गया था. यह कहते हुए उन्होंने कादंबरी के कुछ प्रसंग उपस्थितों के सामने प्रस्तुत किए.
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप शेंडे ने उपस्थितों के समक्ष शिवाजी महाराज के अष्टपैलू व्यक्तित्व जीवन के अनेक प्रसंगों का उल्लेख किया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. पल्लवी इंगोले ने व आभार प्रदर्शन प्रा. किशोर श्रीखंडे ने किया. इस अवसर पर प्रा. गणेश वैरागडे, प्रा. विकास देशमुख, डॉ. बेले, डॉ.बहादुरे,डॉ.पाटील,डॉ.एन.के. देशमुख, डॉ. संकेत मालवीय,प्रा. महल्ले, महाविद्यालया के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.