महिला शक्ति के आर्शीवाद से मिली समाज कार्य की प्रेरणा
प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सेल सचिव देवयानी कुर्वे का प्रतिपादन
अमरावती/ दि.11– समाज की जेष्ठ महिलाओं के आर्शीवाद व महिला शक्ति के समर्थन से मुझे समाज कार्य की प्रेरणा मिली है. ऐसा प्रतिपादन प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सेल सचिव तथा उपेक्षित समाज महिला महासंघ की अध्यक्षा देवयानी कुर्वे ने व्यक्त किया. वे राठी नगर स्थित हनुमान मंदिर में हाल ही में संत गाडगेबाबा प्रभाग क्रं.3 की जेष्ठ महिलाओें के सत्कार समारोह के अवसर पर बोल रही थी.
सत्कार समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सेल के एड. प्रभाकर वानखडे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सेल के उपाध्यक्ष राजाभाऊ हाडोले ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजय नागाने, शहर अध्यक्ष सागर यादव, शहर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष अतुल कालपांडे, अभिनंदन पेंढारी उपस्थित थे. सर्वप्रथम जेष्ठ गायिका स्व. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व रमाबाई आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में उनका अभिवादन किया गया.
उसके पश्चात मंदिर संस्थान अध्यक्ष गंगाधर कडू, समाज सेवक वासुदेव इंगोले, जेष्ठ महिला निर्मला शिवणकर, नलिनी वर्हाडे, चंद्रभागा इंगोले, पंचफुला पावडे का शाल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर अतिथियों के हस्ते सत्कार किया गया. कार्यक्रम के अंत में देवयानी कुर्वे व्दारा हल्दी-कुमकुम व तील-गुड का वितरण किया गया. इस अवसर पर मेघा नागोने, वंदना वानखडे, प्रणिता यादव, सोनाली नेहर, पूनम बनसोड, प्रेमलता खवले, छाया देशमुख, कमल राउत, शोभा नाफडे, लता बाजड, सोनल केणे, मीनाक्षी चोपडे, प्रतिभा कडू, प्रणिता चव्हाण, पूजा घारपवार, अश्विनी देशमुख, गौरी वासनकर, संगीता टेकाडे, रंजना निमकर, अरुणा आखरे, नीता लोडे, मीरा तुरखडे, सुनीत देवघरे उपस्थित थे.