अमरावतीमहाराष्ट्र

मां के जन्मदिन पर प्रेरणादायी गतिविधियां

स्टेशन प्रबंधक दीपिका बाजपेयी की पहल

चांदूररेल्वे/दि.31– आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में माता, पिता या परिवार के अन्य सदस्यों का जन्मदिन फिजूलखर्ची, बड़े-बड़े होटलों में पार्टियां, भव्य आयोजनों के साथ मनाया जाता है. हालाँकि, चांदूर रेलवे की स्टेशन प्रबंधक दीपिका बाजपेयी हर साल इस माँ के जन्मदिन के अवसर पर पेड़ पौधे वितरित करने की एक प्रेरक पहल करती हैं. विशेष रूप से, वे घर पर ही बीजों से पौध तैयार करते हैं और हर साल वितरित करती हैं. स्टेशन प्रबंधक दीपिका बाजपेयी का परिवार खेती-किसानी और ग्रामीण क्षेत्र से था, इसलिए पेड़-पौधे लगाने और उनके पालन-पोषण में उनकी रुचि पहले से ही थी. अब रेलवे विभाग में तनावपूर्ण काम करते हुए चांदूर रेलवे स्टेशन की स्टेशन प्रबंधक दीपिका बाजपेयी ने रेलवे स्टेशन पर बेकार पड़े सामान से आकर्षक फूलों की क्यारियां, पक्षियों के लिए घोंसले और अन्य आकर्षक वस्तुएं बनाई हैं. अत: रेलवे स्टेशन एक रमणीय स्थल बन गया है और यात्रियों का आकर्षण बढ़ने लगा है. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर एक छोटा सा सुंदर बगीचा बनाया है. इसके साथ ही वह अब हर साल अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर प्रेरणादायक गतिविधियां भी आयोजित कर रही हैं. इस वर्ष जुलाई माह में उन्होंने 50 पौधे वितरित किये हैं और वे अभी भी पौधे वितरित करने के लिये प्रतिबद्ध है.

पौधारोपण को बढ़ावा मिलना चाहिए
संत तुकाराम महाराज ने वृक्षवल्ली आम्हा सोयरे वनचरे कहकर वृक्ष का महत्व समझाया. महाराष्ट्र में संत तुकाराम महाराज को मानने वालो का एक बहुत बड़ा वर्ग है. उसी वर्ग को आगे आकर तुकाराम महाराज के प्रति प्रेम भाव रखते हुए हर घर में एक वृक्ष लगाकर नया आदर्श स्थापित करना चाहिए. जन्मदिन, शादी, सालगिरह और अन्य आयोजनों पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए सभी नागरिकों को पौधे लगाने की जरूरत है. पौधारोपण मुहिम को बढाना हीं वृक्ष वितरण का उद्देश्य है.
-दीपिका बाजपेयी, स्टेशन प्रबंधक,
चांदूर रेलवे

Related Articles

Back to top button