कोविड काल में रासेयो स्वयंसेवकों का काम रहा सभी के लिए प्रेरणादायी
उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत के गौरवोद्गार
* संगाबा अमरावती विवि के रासेयो स्वयंसेवक कोविड योध्दाओं का किया सत्कार
अमरावती/दि.1- कोविड संक्रमण काल के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया कार्य सभी के लिए बेहद प्रेरणादायी रहा. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत द्वारा किया गया. स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के अधिसभागृह में ‘उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्रालय एड अमरावती’ इस अभिनव उपक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कोविड योध्दाओं का सत्कार उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत के हाथों किया गया. इस समय वे अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. साथ ही उन्होंने रासेयो के प्राध्यापकों व विद्यार्थियों से भी संवाद साधा.
इस अवसर पर आयोजीत कार्यक्रम में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे, तंत्र शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विकासचंद्र रस्तोगी, राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिती के सदस्य अंकित प्रभू, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. प्रभाकर देसाई व कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख आदि गणमान्य उपस्थित थे.
इस अवसर पर उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि, विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु इस कार्यक्रम के जरिये सरकार एवं मंत्रालय के सीधे अमरावती पहुंचने से निश्चित तौर पर विद्यार्थियों का मनोबल बढेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि, कोविड काल के दौरान राष्ट्रीय योजना के विद्यार्थियोें द्वारा अपनी जान को खतरे में डालकर मरीजों का ख्याल रखा गया और सबसे खास बात यह रही कि, इन विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी इस कार्य हेतु अपनी सहमति दी. ऐसे में इन सभी विद्यार्थियों का मुंबई में बैठकर ऑनलाईन सत्कार करने की बजाय उनका उनके ही जिले में आकर प्रत्यक्ष सत्कार किया जा रहा है. कोविड संक्रमण काल के दौरान रासेयो पथक के स्वयंसेवकों ने कोविड संक्रमित मरीजों की देखभाल हेतु ब्रदर के तौर पर काम करने, संक्रमण की वजह से मृत हुए मरीजों का अंतिम संस्कार करने, गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किये. उस मुश्किलभरे वक्त में स्वास्थ्य विभाग को इन विद्यार्थियों की बेहद महत्वपूर्ण सहायता मिली और अपने सामाजिक कार्यों के जरिये ये सभी विद्यार्थी अन्य लोगों के लिए आदर्श साबित हुए. इस प्रतिपादन के साथ ही उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने सभी विद्यार्थियों से भविष्य में भी परोपकार व सहयोग वृत्ति को बनाये रखने का आवाहन किया. साथ ही बहुत जल्द राष्ट्रीय छात्र सेना (एनसीसी) व राष्ट्रीय सेवा योजना पथक (एनएसएस) के जरिये संयुक्त रूप से विविध उपक्रम शुरू किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि, किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय विद्यार्थियों के माध्यम से लोगों तक सहायता पहुंचायी जा सकेगी.
इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज व कर्मयोगी संत गाडगे महाराज की कर्मभूमि रहनेवाले अमरावती क्षेत्र के विद्यार्थी हमेशा ही सामाजिक कामोें में अग्रेसर रहते है और संतों की विचारधारा पर चलते है. साथ ही उन्होंने अमरावती विद्यापीठ में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज अध्यासन और नागपुर विद्यापीठ में संत गाडगे महाराज अध्यासन शुरू किये जाने की भी बात कही.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिलास्तरीय कोविड योध्दा पुरस्कार अंतर्गत रितेश कौठाले, आदित्य इंगोले, हर्षल पाटील, काजल दुर्गे, मनीषा मुरले व सपना बाबर को सम्मानचिन्ह व प्रशस्तीपत्र देकर गौरवान्वित किया गया. साथ ही क्रीडा व शारीरिक शिक्षा विभाग अंतर्गत यशदीप भोगे व हेमा मलिये, स्पर्धा परीक्षा के मेधावी छात्र शुभम बेले व ममता वानखडे, विद्यार्थी विकास विभाग युवा महोत्सव के प्राविण्यताप्राप्त छात्र अंकुश जैन व आकांक्षा असणारे, कोविड टेस्ट लैब में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले डॉ. सुधीर शेंडे, पूजा मांडवीया, प्रज्ञा साउरकर, अपर्णा जाधव, अमृता कासुलकर, निकिता पेठे, योगेश बेले, निलू सोनी, रेश्मा धर्माले, नेहा काले, यश गुप्ता, गौरव रांघे, शुभम बांबल, सुमीत नागलीकर व निकिता धर्माले का गणमान्यों के हाथों सत्कार किया गया.
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में ‘माझी वसुंधरा’ अभियान अंतर्गत गणमान्यों के हाथों विद्यापीठ परिसर में वृक्षारोपण किया गया. कार्यक्रम में संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के संचालक डॉ. राजेश बुरंगे तथा आभार प्रदर्शन विद्यार्थी विकास विभाग के संचालक डॉ. दिनेश सातंगे द्वारा किया गया.