अमरावतीमहाराष्ट्र

थाईलैंड में डॉ. लक्ष्मीकांत राठी का प्रेरणादायक व्याख्यान

अमरावती/दि.25-भारतीय मनोरोग सोसायटी (आईपीएस) के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने नैविगेटिंग द माइंड: 21वीं सदी में तकनीक और मानसिक स्वास्थ्य का संगम विषय पर एक प्रभावशाली व्याख्यान दिया. यह व्याख्यान स्विसोटेल रचाडा, बैंकोंक में 8 और 9 मार्च 2025 को आयोजित किया गया. जिसमें यूएई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, भारत और नेपाल सहित कई देशों से लगभग 150 प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डॉ. राठी ने अपने व्याख्यान में आधुनिक तकनीक के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव को विस्तार से समझाया. उन्होंने बताया कि कैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), डिजिटल थेरेपी और वर्चुअल हेल्थकेयर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के निदान और उपचार में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि तकनीक के सही उपयोग से मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता और उपचार की सुलभता बढाई जा सकती है. डॉ. राठी ने विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता भी की और वैश्विक विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया. उनके विचारों को उपस्थित प्रतिनिधियों ने खूब सराहा और उनकी प्रस्तुति को अत्यधिक ज्ञानवर्धक और प्रभावी बताया. यह कार्यक्रम मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी प्रगति को समझने और वैश्विक सहयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ.

 

Back to top button