नांदगांव पेठ/ दि.13– संताजी जगनाडे महाराज द्बारा किए गये कार्य समाज को दिशा देेनेवाले हैं. आज युवा पीढी को संत महात्माओं के विचार आत्मसात करने की आवश्यकता है. संताजी जगनाडे महाराज के विचार प्रेरणादायी है. ऐसा प्रतिपादन भाजपा जिलाा महासचिव तथा तैलिक समिति के पदाधिकारी विवेक गुल्हाने ने व्यक्त किए. वे किशोर साखरवाडे द्बारा आयोजित संताजी जगनाडे महाराज जयंती समारोह में अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे.
स्थानीय संताजी काम्प्लेक्स में उनकी अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर प्रमोद सपकाल, राजन देशमुख, मंगेश तायडे, आयोजक किशोर साकरवाडे, आदर्श शिक्षक संदीप आकोलकर, अरूण राउत, मनोज हटवार, राजेंद्र तुले, नरेंद्र तायडे, रामभाउ साखरवाडे, विलास सुंदरकर, नंदू राजुरकर, सुभाष वाघ, सचिन तायडे, योगेश राउत, शौर्य साखरवाडे, शर्वरी साखरवाडे, दुर्गा साखरवाडे, कलावंता साखरवाडे, अखिलेश कुमार तायडे, अंश तायडे, सूरज हटवार, आकाश हटवार, तीरामदास कापडे, राजगुर मामा, अंकुश साकोरे, आकाश गुल्हाने, बालू शिरभाते, सुनील धर्माले, संतोष गडेकर उपस्थित थे.
सर्वप्रथम कार्यक्रम अध्यक्ष विवेक गुल्हाने के हस्ते संताजी जगनाडे महाराज तथा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया गया और उसके पश्चात पूजन व महाआरती की गई. कार्यक्रम के दौरान संदीप आकोलकर व राजन देशमुख तथा किशोर साखरवाडे ने संताजी जगनााडे महाराज के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. हर साल साखरवाडे परिवार की ओर से संत जगनाडे महाराज जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम का संचालन मंगेश तायडे ने किया व आभार राजेंद्र तुले ने माना. इस समय तेली समाज बंधु व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.