श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा,
अर्हम युवा सेवा ग्रुप शिलांगण रोड पर द्वितीय अर्हम जल मंदिर सेवा में

अमरावती/ दि. 20–परमात्मा की असीम कृपा से राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा आज कड़ी धूप में नागरिकों की शीतल जल से प्यास बुझाने हेतु शिलांगण रोड स्थित श्री मनीष भाई कोठारी के प्रतिष्ठान धन्वंतरी प्रोव्हीजन के प्रांगण में अर्हम जल मंदिर का शुभारंभ किया गया.
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,बडनेरा रोड अमरावती के वर्तमान अध्यक्ष अमृत मुथा एवं श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ अंबापेठ के वर्तमान अध्यक्ष बिपिन भाई कोठारी एवं दोनों श्री संघ के सचिव कल्पेश भाई देसाई, धर्मेंद्रजी मुणोत एवं पन्नालालजी ओस्तवाल,संजय मुणोत ,गिरीश मरलेचा ,महेंद्र गुगलिया आदि कार्यकारिणी सदस्यों की प्रमुख उपस्थिति में एवं मनीषभाई कोठारी, विशाल कुलकर्णी,माताजी विजयालक्ष्मी कुलकर्णी, कैलास कोठारी,प्रभाग क्रमांक 13 की भूतपूर्व नगरसेविका स्वाति कुलकर्णी,श्रुति कोठारी आदि मान्यवरों ने अपनी प्रमुख उपस्थिति में सर्वप्रथम परमात्मा व परम गुरुदेव के श्री चरणों में भाव वंदन प्रेषित करते हुए नमस्कार महामंत्र, महाप्रभावक श्री उवसग्गहरं स्तोत्र,अर्हम स्मरण के साथ विश्व के सभी जीवों का शुभ हो,मंगल हो,कल्याण हो की शुभ भावना प्रसारित की पश्चात् श्री संघ अध्यक्ष श्री अमृतभाई मुथा द्वारा मंगलपाठ श्रवण कराते हुए सभी मान्यवरों ने अपने करकमलों से रिबन खोलते हुए अर्हम जल मंदिर का लोकार्पण किया. सभी बहनों द्वारा स्वस्तिक व तिलक विधि संपन्न होने के बाद श्री मनीष भाई कोठारी द्वारा पेड़े का प्रसाद अर्पण कर सबका मुंह मीठा कराया गया. अर्हम जल मंदिर के संचालन की पूर्णतः जिम्मेदारी लेने वाले श्री मनीष भाई कोठारी परिवार की दोनों श्री संघ के उपस्थित मान्यवरों व अर्हम सेवकों द्वारा अनुमोदना की गई. मानव कल्याण के इस महा प्रकल्प को अर्हम सेवक निमिष भाई संघाणी, निमिष भाई दामाणी, उमा दीदी केडिया व डॉ. दीपिका दीदी दामाणी आदि ने मिलकर सफल बनाया.