अमरावतीमहाराष्ट्र

उपविभागीय अधिकारी के हाथों इन्सपायर के संचालक सम्मानित

नितिन टाले एवं वृषाली टाले का उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार

दर्यापुर/दि.11-इन्स्पायर इंस्टीस्टूट ऑफ स्किल डेव्हलपमेंट की ओर से 5 जनवरी को आनंद सम्मेलन व पालकों के लिए क्रीडा स्पर्धा व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपविभागीय अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान उनके हाथों इन्स्पायर दि इन्स्टिट्यूट ऑफ स्किल्स डेव्हलपमेंट की संचालिका वृषाली टाले व सहसंचालक नितिन दत्तात्रय टाले को उत्कृष्ट शिक्षक व शिक्षिका पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी विनोद शिरभाते ने टाले दंपत्ति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि, दर्यापुर जैसे छोटे से गांव के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय लेवल स्पर्धा में ग्रैंड चॅम्पियन बनाने का श्रेय उनके द्वारा विगत 12 साल से किए जा रहे निरंतर परिश्रम और छात्रों के प्रति प्रेम को जाता है. कार्यक्रम दौरान मनोज तायडे ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम की अध्यक्षता वैद्यकीय अधिकारी डॉ. आश्विनी देवके ने की. इस अवसर पर दंतरोगतज्ञ डॉ ज्ञानेश मोहता, उद्योजक पंकज पारिक, रोशन अग्रवाल, समाजसेवक मनोज तायडे, अमोल कंटाले आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा.धनंजय देशमुख ने किया.

Back to top button