सेवानिवृत्ति पर तलणी ग्रामवासियों का प्रेरणादायी उपक्रम
शिक्षक सुनील रोंघे का किया सत्कार

धामणगांव रेलवे/दि.9-तहसील के तलणी में ग्रामवासियों ने अपने गांव के शिक्षक सुनील रोंघे की सेवानिवृत्ति पर उनकी सेवा का सत्कार करते हुए उन्हें आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया. शिक्षकी पेशे को एक व्यवसाय व आजीविका का साधन न मानते हुए केवल एक व्रत के रूप में स्वीकारने वाले एक सच्चे निष्ठावान शिक्षक को ग्रामवासियों ने स्वयंप्रेरणा से सेवा निवृत्ति निमित्त आदर्श पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
तलणी की शाला में कार्यरत होने के बाद सुनील रोंघे ने अपनी मेहनत, नवोपकक्रम और कल्पकता के जोर पर स्कूल का कायाकल्प बदल दिया है. गांव के नवयुवकों से सामंजस्य रखकर स्कूल स्तर पर प्रगत शैक्षणिक युवामंडल स्थापित किया. इस मंडल के सहायोग से स्कूल के कई छोटे-बडे काम उन्होंने पूर्ण किए. उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए ग्रामवासियों ने उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व सदस्य विजय भैसे, जवाहर सूतगिरणी के उपाध्यक्ष विजय उगले के हाथों शॉल, श्रीफल तथा सम्मानपत्र देकर सपत्नीक सत्कार किया गया. इस समय सरपंच माधुरी जानेस्कार, उपसरपंच विशाल भैसे, शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष दिनेश यलोकार, उपाध्यक्ष मीना श्यामसुंदर, रवींद्र मडघे, रवींद्र लकडे, पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी संजय पाटिल, गटशिक्षाधिकारी सपना भोगावकर, पूर्व गटशिक्षाधिकारी मुरलीधर राजनेकर, राजेंद्र गायकवाड, नरेंद्र चौधरी, धीरज जवलकार, बालासाहेब मुंदे, साबीर खान, अरूण चव्हाण, जगदिशकुमार सिरसाट, नरेश पाटिल, प्रफुल्ल डाफ, डी.एस.राठोड, शरद कुकडे आदि उपस्थित थे. संचालन संजय कन्नाके ने किया. आभार मुख्याध्यापक प्रकाश गुल्हाने ने माना.