अमरावती

रमाई व्यापार संकुल में माता रमाई का पुतला स्थापित करें

रमाबाई आंबेडकर पूर्णाकृति पुतला समिति की मांग

अमरावती/दि.7 – रमाबाई आंबेडकर नगर स्थित मनपा व्यापारी संकुल को साल 2005 में मनपा व्दारा माता रमाई आंबेडकर का नाम दिया गया था. व्यापार संकुल परिसर में माता रमाई आंबेडकर के पूर्णाकृति पुतला स्थापित किए जाने की मांग साल 2006 से पुतला समिति व्दारा की जा रही थी. किंतु अब तक भी मनपा व्दारा परिसर में पुतला स्थापित नहीं किया गया. इस साल माता रमाई की 125 जयंती मनाई जा रही है. जिसमें मनपा व्दारा 14 अप्रैल से पहले व्यापार संकुल परिसर में माता रमाई का पुर्णाकृति पुतला स्थापित किया जाए ऐसी मांग पुतला समिति अध्यक्ष धनंजय भोवते व्दारा पत्रकार परिषद में की गई.
पत्रकार परिषद में कहा गया है कि मनपा व्दारा शहर के रास्ते, चौक, व्यापारी संकुलों को महापुरुषों के नाम दिए जा रहे है. उसी पार्श्वभूमि पर माता रमाई का पुतला भी स्थापित किया जाए ऐसी मांग जेष्ठ विधितज्ञ डॉ. पी.एस. खडसे व्दारा की गई. पत्रकार परिषद में माता रमाई के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में व्यापार संकुल में उनके पूर्णाकृति पुतले को स्थापित किए जाने की मांग को रिपब्लिकन पार्टी आठवले गुट व्दारा भी समर्थन दिए जाने की जानकारी जिला युवा आघाडी अध्यक्ष सुनील रामटेके ने दी.
पत्रकार परिषद में मानवी हक्क अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दादासाहब क्षीरसागर, साची फाउंडेशन अध्यक्ष जगदीश गोवर्धन, भारतीय दलीत पैंथर नेता डॉ. नीलम रंगारकर, पूर्व नगरसेवक सुरेश मेश्राम, प्रदीप महाजन, आरपीआई आठवले गुट युवा आघाडी जिलाध्यक्ष सुनील रामटेके, कांगे्रस सेवा फाउंडेशन जिलाध्यक्षा सोनम वानखडे, वच्छला गवई, निरंजन भालेराव, संजय बोदिले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button