वलगांव/दि.25 – यहां की कर्मयोगी गाड़गेबाबा का भव्य पुतला बिठाने की मांग कर्मयोगी गाडगेबाबा स्मारक समिति वलगांव के अध्यक्ष प्रकाश बनारसे ने पत्रक द्वारा की है.
वलगांव की पेढी नदी के किनारे गाड़गेबाबा की समाधि होकर बाजू की दस एकड़ जमीन पर शासन विकास लेखाजोखा से भव्य दिव्य गाड़गेबाबा का आनंद सागर तैयार किया गया है. वहीं गाड़गेबाबा का पुतला निकालकर निर्वाण भूमि स्थल का नूतनीकरण किया गया है. लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद संत गाड़गेबाबा का पुतला अब तक स्थापित नहीं किया गया. इस स्थान पर पुतला स्थापित करने व आनंद सागर की संरक्षण दीवार के सामने के बढ़े हुई झाड़ी को काटकर साफ सफाई करने की मांग वलगांव के प्रतिष्ठित नागरिक व गाडगेबाबा मेडिकल्स के संचालक प्रकाश बनारसे ने की है.