अमरावती

लोक कलाकारों के कल्याणार्थ स्वतंत्र महामंडल स्थापित करें

दलित पैंथर के भाई जगदीशकुमार इंगले की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ -लोक कलाकारों के कल्याण हेतु स्वतंत्र महामंडल की स्थापना करने की मांग दलित पैंथर के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष भाई जगदीशकुमार इंगले ने पत्रकार परिषद में उठाई है. पत्रकार परिषद में दलित पैंथर के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष भाई जगदीश कुमार इंगले ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में लोक कलाकारों के सभी कार्यक्रम बंद रहने से उनके परिवारों पर भूखमरी की नौबत आयी है. ऐसे में उनके आर्थिक विकास के लिए उचित कदम उठाना जरुरी है. इन कलाकारों के लिए दलित पैंथर की ओर से लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे की जयंती निमित्त दादा चैत्य भूमि से मुंबई मंत्रालय तक मोर्चा निकालने का भी नियोजन किया गया है.
मोर्चे में अमरावती विभाग से हजारों कलाकार सहभागी होंगे. महाविकास आघाड़ी सरकार के सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे ने तत्काल मुंबई मंत्रालय में बैठक लेकर निर्णय लिया जाये, अन्यथा कलाकारों के लिए दलित पैंथर रास्ते पर उतरकर आंदोलन करेगा. पत्रकार परिषद में शाहीर के.के. डाखोरे, प्रदीप महाजन, मिलिंद कांबले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button