अमरावती

माता रमाई आंबेडकर व्यापार संकुल में माता रमाई का पुतला स्थापित करें

माता रमाई आंबेडकर पुतला कृति समिति की मांग

अमरावती/ दि.8 – माता रमाई आंबेडकर व्यापारी संकुल में माता रमाई का ब्रांझ धातु से निर्मित पुतला स्थापित किया जाए ऐसी मांग माता रमाई आंबेडकर पुतला कृति समिति व्दारा साल 2006 से की जा रही है. जिसमें हाल ही में जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त, नगरविकास मंत्री, सामाजिक न्याय मंत्री को निवेदन दिए गए.
निवेदन में कहा गया है कि अब तक रमाबाई के पुतले को स्थापित किए जाने पर प्रयास नहीं किए गए. आंबेडकरवादियों ने पत्रकार परिषद में भी 14 अप्रैल से पहले पुतला स्थापित किए जाने की मांग की थी 14 अप्रैल से पहले माता रमाई का पुतला स्थापित किया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई.
साथ ही गर्ल्स हाईस्कूल चौक पर लोकशाहीर अन्नाभाउ साठे का पुतला स्थापित किया जाए, नगर वाचनालय को डॉ. बाबासाहब आंबेकडकर का नाम दिया जाए, मनपा व्यापारी संकुल को सावित्री फुले का नाम दिया जाए और कल्याणनगर चौक को शहीद पुलिस निरीक्षक उपेंद्र गुलदेकर का नाम दिया जाए ऐसी मांग विविध आंबेडकरवादी संगठनाओं व्दारा की गई.
इस अवसर पर डॉ. पी.एस. खडसे, दादासाहब क्षीरसागर, मनोहर बारसे, सुनील रामटेके, महेंद्र भालेकर, समाधान वानखडे, राजेश वानखडे, जगदीश गोवर्धन, बाबाराव गायकवाड, सुरेश मेश्राम, डॉ. निलम रंगारकर, प्रदीप महाजन, विजय गजभिए, अजय मंडपे, राहुल तायडे, संजय भोवते उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button