वरूड मार्ग के चौक में नए स्पीड ब्रेकर लगाएं
एड. टाकोडे ने महामार्ग प्राधिकरण को सौंपा ज्ञापन

मोर्शी/दि.8-मोर्शी शहर से अमरावती-वरुड यह राष्ट्रीय महामार्ग गया है. इस मार्ग पर कुछ स्थानों पर स्पीड ब्रेकर नहीं से तथा कुछ स्थानों पर स्पीड ब्रेकर खराब हो जाने से दुर्घटनाएं हो रही है. इस संदर्भ में मोर्शी के दक्ष नागरिक एड.आशीष टाकोडे ने राष्ट्रीय महामार्ग अमरावती विभाग के कार्यकारी अभियंता से शिकायत की है. तथा खराब स्पीड ब्रेकर हटाकर नए स्पीड ब्रेकर लगाने का अनुरोध महामार्ग प्राधिकरण को सौंपे ज्ञापन में किया है.
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि, मोर्शी शहर से अमरावती की ओर और वरूड की ओर जाने वाला 353 क्रमांक का महामार्ग होकर इस महामार्ग पर माऊली मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव्ह सोसायटी के सामने चौफुली है. इस मार्ग पर कई हादसे हुए है. हादसों को रोकने यहां पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की जा रही है. गांव में अनेक स्थानों पर स्पीड ब्रेकर्स खराब हो चुके है. यह स्पीड ब्रेकर रबर के होकर खराब होने से वाहन खराब हो रहे है. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी है. माऊली मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव्ह सोसायटी के सामने हाल ही में एक स्कूल छात्रा हादसे में चोटिल हुई. इस मार्ग पर शहर के सभी प्रमुख कार्यालय, मंगल कार्यालय, मार्केट, सभी स्कूल, महाविद्यालय रहने से दिन भर आवाजाही रहती है. इसलिए यहां स्पीड ब्रेकर लगाना आवश्यक है.