शिवाजी महाराज का पुतला जिजाऊ उद्यान में स्थापित करें
भीम ब्रिगेड की मनपा आयुक्त से मांग
अमरावती/ दि.19– राजापेठ उडान पुल पर बगैर अनुमति लिए छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित किया गया था. जिसे मनपा अतिक्रमण विभाग व्दारा हटा दिया गया. छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को आरटीओ कार्यालय के समीप जिजाऊ उद्यान में सम्मानपूर्व स्थापित किया जाए ऐसी मांग भीम ब्रिगेड व्दारा मनपा डॉ. आयुक्त प्रवीण आष्टीकर से की गई. भीम ब्रिगेड व्दारा इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त आष्टीकर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि कुछ दिनों पूर्व बगैर अनुमति लिए छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को उडान पुल पर स्थापित किया गया था जिसे मनपा अतिक्रमण विभाग ने हटा दिया. अतिक्रमण विभाग व्दारा जिस स्थान पर पुतले पर रखा गया है वह स्थान योग्य नहीं है. शिवाजी महाराज के पुतले की व्यवस्थित जगह पर स्थापना की जाए या फिर आरटीओ कार्यालय के सामने स्थित जिजाऊ उद्यान में सम्मानपूर्वक पुतला स्थापित किया जाए ऐसा निवेदन व्दारा कहा गया.
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, प्रदेश उपाध्यक्ष पृथ्वीराज धुले, जिला महासचिव विक्रम तसरे, जिलाध्यक्ष प्रवीण मोहोड, शहर अध्यक्ष उमेश दुर्योधन, शहर कार्याध्यक्ष नितिन काले, शरद वाकोडे, अकुंश आठवले, विरेंद्र किर्तक, अविनाश जाधव, गौतम सवई, मनोज चक्रे, रुपेश तायडे, सुशील चोरपगार, अजय तायडे, रोशन गडलिंग, प्रवीण वानखडे,, अजय शिरसाठ, आदर्श शिंपी, कबीर सारवान, सचिन नवाले, फत्तेसिंग बावरी, संघपाल खंडारे आदि उपस्थित थे.