अमरावती

सौर उर्जा प्रकल्प लगाएं मनपा शालाओं में

सभापति गावंडे ने भेजा शिक्षाधिकारी को पत्र

अमरावती/दि.2 – अप्रैल माह में मनपा माध्यमिक, पूर्व माध्यमिक व तकनीकी शाला समिती दिल्ली में वहां की शाला का दर्जा और शैक्षणिक स्तर अभ्यासक्रम के लिए दौरा किया गया.
इस दौरे में दिल्ली प्रशासन की ओर से सभी शालाओं में सौर उर्जा प्रकल्प लगाए गए. उसी तर्ज पर मनपा शालाओं में भी सौर उर्जा प्रकल्प लगाने का पत्र शिक्षा सभापति आशिष गावंडे ने शिक्षण अधिकारी को भेजा है.

उर्जा प्रकल्प से शालाओं में होगी बिजली निर्मिती व आर्थिक आय

शिक्षा अधिकारी को भेजे पत्र में गावंडे ने बताया कि वहां की प्रत्येक शाला में दिल्ली प्रशासन की ओर से सौर उर्जा प्रकल्प लगाए गए हैं. उर्जा प्रकल्प से शाला में बिजली निर्मिती की जाती है. आवश्यक उतनी बिजली इस्तेमाल होती है. उसके पैसे भी महावितरण कंपनी को नहीं देने पडते हैं. इतना ही नहीं तो आवश्यकता से अधिक बिजली निर्मिती होने पर यह बिजली महावितरण को बेची जाती है. जिससे शाला को आय प्राप्त होती है. उसी तर्ज पर मनपा की शालाओं में भी सौर उर्जा प्रकल्प लगाए गए तो मनपा को भी आर्थिक आय प्राप्त होकर डिजीटल शिक्षा प्रणाली को प्रत्येक शाला में शुरू करना आसान होगा. जिसके चलते यह प्रणाली जल्द से जल्द अमल में लाने के निर्देश दिए.

Back to top button