हादसों को रोकने पुराना बाइपास मार्ग पर लगाएं स्पीड ब्रेकर
बसपा की मांग, प्रभारी मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.19-शहर के फ्रेजरपुरा चौक से संजय गांधी नगर नं. 2 के चौक से गुजरने वाले पुराना बडनेरा बाइपास मार्ग पर हादसों के खतरे को देखते हुए तत्काल स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग का ज्ञापन बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय गोंडाणे के नेतृत्व में प्रभारी मनपा आयुक्त को सौंपा गया.
बसपा के जिलाध्यक्ष अजय गोंडाणे ने कहा कि, प्रभाग क्र. 10 व 11 में स्थित बडनेरा पुराना बाइपास मार्ग पर विशेषतः फ्रेजरपुरा, वडरपुरा चौक, कुंभारवाडा से फ्रेजरपुरा चौक और संजय गांधी नगर नं 2 चौक की ओर ओर जाने वाले मुख्य चौक चौराहे पर स्पीड ब्रेकर नहीं रहने से परिसर में आये दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. स्पीड ब्रेकर न रहने से बाइपास से चलने वाली यातायात की स्पीड अधिक रहती है. जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं. कई लोगों ने इन दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाई है. अब तक कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. इसलिए उक्त चौक परिसर में तत्काल स्पीड ब्रेकर लगाने की आवश्यकता है, यह मांग उन्होंने की.
वर्तमान में जिलाधीश सौरभ कटियार के पास मनपा आयुक्त का प्रभार होने से उन्होंने इस समस्या से जिलाधीश को अवगत कराया. अगर प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया, तो पुराना बाइपास मार्ग पर चक्कजाम आंदोलन की चेतावनी गोंडाणे ने दी है. ज्ञापन देते समय बसपा के मोहम्मद सज्जाद, जुबेर मांजरे, फरीद कालीबाले, शेख रेहान, रेहान कदेवालो, मोहन मांजरे समेत अन्य उपस्थित थे.