अमरावती/दि.9- बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने संगाबा अमरावती विवि को खेल व शारीरिक शिक्षा मंडल तत्काल स्थापित करने का आदेश दियाा. उसी प्रकार विद्यापीठ की खेल नीति निर्धारित करने का हुक्म शिक्षा मंडल को दिया है. इस मामले में वुडबॉल खिलाडी रोहित नांदूरकर तथा मिनी गोल्फ खिलाडी पवन डोईफोडे ने याचिका दायर की थी. न्या. सुनील शुक्रे और न्या. वृषाली जोशी की खंडपीठ के समक्ष याचिका की सुनवाई हुई.
याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि, नांदूरकर तथा डोईफोडे अमरावती विवि में खेल मंडल नहीं होने से अन्याय के शिकार हुए. दोनों को राष्ट्रीय खेल विद्यापीठ में दाखिला नहीं मिल पाया. दोनों खिलाडियों पर अन्याय होने का तर्क उनके वकील ने अदालत में दिया. खंडपीठ ने सुनवाई पश्चात याचिका के मुद्दे ध्यान में रखकर अमरावती विवि को खेल नीति बनाने और खेल व शारीरिक शिक्षा मंडल पर तत्काल नियुक्तियां करने कहा है.