अमरावती

लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे का पुतला स्थापित करें

गोपाल हिवराले की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती/दि.22 – लोकशाहीर साहित्यरत्न अन्नाभाऊ साठे का पुतला गर्ल्स हाईस्कूल चौक में सम्मान के साथ स्थापित किया जाए ऐसी मांग अन्नाभाऊ साठे समता परिषद सामाजिक संगठना अध्यक्ष गोपाल हिवराले व्दारा की गई. उन्होंने इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे का पुतला गर्ल्स हाईस्कूल चौक में स्थापित किए जाने का विषय पिछले 25 वर्षो से प्रलंबित है. पुतला स्थापित किए जाने हेतु सभी संबंधित विभागों व्दारा एनओसी भी प्राप्त हो चुकी है. पुतला स्थापित किए जाने पर हेतु तत्काल निर्णय नहीं लिया जा रहा और टालमटौल की जा रही है. अन्नाभाऊ साठे ने छत्रपती शिवाजी महाराज का नाम सात समुंदर पार ले जाकर बडा काम किया है. अन्नाभाऊ ने संयुक्त महाराष्ट्र के अांदोलन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. अखंड महाराष्ट्र पर गीत भी उन्होंने लिखा है. उन्होंने साहित्य, कादंबरी, पोहाडे महाराष्ट्र को प्रदान किए. रशिया के संसद भवन में अन्नाभाऊ साठे का पुतला स्थापित किया गया था. मनपा व्दारा अन्नाभाऊ साठे के पुतले को लेकर टालमटौल की जा रही है. तत्काल पुतला सम्मान के साथ स्थापित करे ऐसी मांग निवेदन व्दारा गोपाल हिवराले ने मनपा आयुक्त से की.

 

Related Articles

Back to top button