अमरावतीमहाराष्ट्र

बालापुर ले-आउट में श्रीं की मूर्ति की स्थापना

विशेष पूजन, अभिषेक व आरती से भक्तिमय हुआ परिसर

नांदगांव पेठ/दि.21-श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिन के शुभ अवसर पर स्थानीय बालापुरे ले-आउट में श्रीं की मूर्ति की भव्य स्थापना की गई. इस अवसर पर पंडित कुमोद पांडेय के हाथों विशेष पूजन, अभिषेक और आरती का आयोजन किया गया. भक्तों ने बडे ही श्रद्धा से श्रीं की मूर्ति की प्रतिष्ठापना कर उनकी कृपा की प्रार्थना की.
इस अवसर पर भक्तों ने पालकी के साथ ग्राम प्रदक्षिणा कर भव्य शोभायात्रा निकाली. इसके बाद धार्मिक विधि कर श्रीं संत गजानन महाराज की भव्य मूर्ति व शिवलिंग स्थापित किया गया. मूर्ति स्थापना के बाद परिसर में धार्मिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन और प्रवचन काव आयोजन किया गया. तत्पश्चात भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया. इस अवसर पर रोशन भोपले, अमोल ठाकरे, मंगेश काले, प्रवीण भगत, पुरुषोत्तम मोरे, पवन भोपले, रोहित पोकले, आकाश दारोकर, धनंजय देशमुख सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button