अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – जेसीआय अमरावती अंचल 13 एवं मध्य भारत का सबसे बडा प्राचीन अध्याय है. जेसीआय अमरावती सालभर विविध कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. इसी श्रृंखला को बरकरार रखते हुए सुजल के अंतर्गत हैप्पी किड्स इंटरनेशनल स्कूल में हाल ही में वॉटर प्यूरिफाय इन्स्टलेशन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अध्याय के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं पास्ट जोन प्रेसिडेंट विजय काकानी एवं जोन वाइस प्रेसिडेंट आईपीपी अभिषेक नाहटा ने रिबन काटकर वॉटर प्यूरिफाय का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि के हस्ते वॉटर प्यूरिफाय का इन्स्टलेशन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से अध्याय अध्यक्ष जेसी संतोष मालानी, अध्याय के भूतपूर्व अध्यक्ष एंव पास्ट जोन प्रेसिडेंट महेंद्र चांडक, सचिव जेसी जयेश पनपालिया, जेसिरेट चेअरपर्सन जिग्या देसाई, जूनियर चेअरपर्सन अनुश्री गुप्ता, स्कूल के प्रिसिंपल शिल्पा कालबंडे, प्रशांत वैष्णव, डॉ. नरेंद्र राठी, सचिन शाहकार, महेश चांडक, सतीश कडू, अमित साबू, सिद्धार्थ श्रॉफ, प्रसन्न गांधी, शीतल राउत, दीपक देसाई, रविंद्र निंबालकर, मनीषा वैष्णव, सुमन गुप्ता आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पास्ट प्रेसिडेंट ने समय-समय पर मार्गदर्शन किया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रशांत वैष्णव, नरेंद्र राठी व आभार सचिन शाहकार ने माना.