* फिर भी अनेक वाहन चालक नहीं सुधरे
अमरावती/दि.10– शहर यातायात पुलिस के दल कार के कांच को लगाई फिल्म निकालते है. इस प्रकरण में एक वर्ष में 229 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया गया है. ग्रीष्मकाल में यह अभियान और तेज किया जाने वाला है. विशेष यानि ऐसी फिल्म लगाने वाले राजनीतिक नेता अथवा प्रशासकीय अधिकारी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मोटार वाहन कानून की धारा 100 (2)/177 के मुताबिक काले कांच लगाने वाले प्रत्येक वाहन को केवल 500 रुपए जुर्माना लगाने का प्रावधान है. इस कारण वाहन संचालक जुर्माना अदा कर चले जाते है. इस कारण 365 दिनों में केवल 229 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई कुछ ज्यादा न रहने की बात कही जा रही है. बाजार में कार के कांच पर 4 तरह की फिल्म लगाई जाती है. इसमें प्रमुख रुप से 50 और 70 प्रतिशत अल्ट्रावायोलेट रेंज से सुरक्षा करने वाली यह फिल्म है. गहरे व हलके रंग में यह फिल्म मिलती है. फिल्म लगाने के लिए 2 से 15 हजार रुपए शुल्क लिया जाता है. बडे रेडियम सेंटर में वह लगाकर मिलती है.
* काला कांच लगाया तो जुर्माना
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रतिबंधित काले कांच वाहन में दिखाई देने पर 500 रुपए जुर्माना वसूल किया जाता है. इस कार्रवाई के समय टेंटेड ग्लास निकाले जाते है.
* सर्वाधिक कार्रवाई मई माह में
शहर यातायात शाखा ने वर्ष 2023 में काले कांच लगाने वाले 229 वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई की. इसमें सर्वाधिक 39 कार्रवाई मई माह में की गई है.
* काली फिल्म के विरोध में यातायात पुलिस का अभियान
कार के सामने और पीछे कांच के दृश्यमानता (विजीबिलीटी) कम से कम 70 प्रतिशत और साईड के कांच की दृश्यमानता 50 प्रतिशत रहनी चाहिए. वैसा न होने पर यातायात पुलिस जुर्माना वसूल कर सकती है. हर वर्ष कुल 229 वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई.
– पूनम पाटिल,
एसीपी, शहर यातायात शाखा.
* किस माह में कितनी कार्रवाई?
जनवरी 15
फरवरी 22
मार्च 19
अप्रैल 27
मई 39
जून 31
जुलाई 14
अगस्त 14
सितंबर 18
अक्तूबर 09
नवंबर 14
दिसंबर 07