अमरावती

पर्यावरणपूरक गणपती मूर्ति स्थापित करने निमित्त

मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने किया नागरिकों का सत्कार

अमरावती-दि.12 रासायनिक रंग एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों के कारण होने वाले जल प्रदूषण को टालने के लिए महानगरपालिका क्षेत्र के सभी नागरिकों ने मिट्टी के गणेशजी की मूर्ति की स्थापना कर बड़े पैमाने पर पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव मनाया. मनपा द्वारा गणेश विसर्जन के लिए अभियंता भवन,शेगांव नाका, सहकार नगर ग्राऊंड, फार्मसी शासकीय विद्यालय कठोरा नाका, शिवाजी कमर्शियल मार्केट रविनगर चौक, नेहरु मैदान, प्रशांत नगर बगीचा, मालटेकड़ी के पास, वडाली, विद्यापीठ चौक, पुल के पास, छत्री तालाब, मोतीनगर बगीचा, साईनगर, साई मंदिर के पास, बडनेरा झिरी तालाब, गोपाल नगर जीम के पास, बडनेरा बारीपुरा, रविनगर हनुमान नगर, बुधवारा इन स्थानों पर नागिरों को आर्टीफिशीयल टैंक की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी.
इस समय मध्य झोन क्र. 2 राजापेठ की ओर से स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव व माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत पर्यावरण पूरक गणपती मूर्ति की स्थापना किए जाने निमित्त मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के हाथों शहरवासी निलेश कांचनपुरे, किशोर तलखंडकर, चंद्रशेखर बाकडे, नितीन पाटील, रुपेश सुने, सिद्धेश शेन्द्र, सिद्धेश दलाल, गणेश शर्मा, निकुंज कोडलवार, जयेश सारसकर, तुषार चौव्हाण, निरज विरुलकर, शांताबाई ठाकरे, आलोक अग्रवाल, पवन बागडे, पराग पाटील का सम्मान पत्र देकर सत्कार किया गया. इसके साथ ही सभी पर्यावरण पूरक गणपती मूर्ति की स्थापना करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है.
इस अवसर पर सहायक आयुक्त नरेन्द्र वानखडे, तकनीकी सलाहकार जीवन सदार जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, पूर्व नगरसेवक अजय सारसकर उपस्थित थे.

Back to top button