अमरावती

होटल इम्पिरिया पर हो तुरंत कार्रवाई

पार्षद अजय गोंडाणे का निगमायुक्त को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – स्थानीय राजापेठ परिसर स्थित होटल इम्पेरिया में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग के चलते एक व्यक्ति की जान चली गयी और होटल में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. अत: इस मौत के लिए होटल प्रबंधन जिम्मेदार है. ऐसे में होटल प्रबंधन के खिलाफ जल्द से जल्द कडी कार्रवाई की जानी चाहिए और शहर के सभी होटलों का फायर ऑडिट किया जाना चाहिए. ऐसी मांग पार्षद अजय गोंडाणे द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे से की गई है.
इस संदर्भ में निगमायुक्त रोडे को एक ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद अजय गोंडाणे ने कहा कि, होटल इम्पिरिया में वेंटिलेशन व आपातकालीन निकासी की कोई सुविधा नहीं है. इसका सीधा मतलब है कि, इस होटल का निर्माण मंजूर नक्शे के अनुसार नहीं हुआ है. ऐसे में होटल के निर्माण कार्य की जांच की जानी चाहिए. साथ ही किसी भी तरह की अग्निशमन व्यवस्था उपलब्ध नहीं रहने के मद्देनजर इस होटल को सील किया जाना चाहिए और होटल परवाना रद्द किया जाना चाहिए. साथ ही साथ शहर के अन्य होटलों का फायर ऑडिट करना भी बेहद जरूरी है.

Back to top button