काटने की बजाय राहुल गांधी की जीभ पर चटके दो
विधायक गायकवाड के बाद अब सांसद बोंडे का विवादास्पद बयान
अमरावती/दि.18 – आरक्षण के मुद्दे को लेकर अमरीका जाकर विवादास्पद बयान देने वाले कांगे्रस नेता राहुल गांधी की जीभ काटने की बजाय उनकी जीभ पर गर्म चटके दिये जाने चाहिए, इस आशय का विवादास्पद प्रतिपादन भाजपा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा किया गया है. शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड द्वारा विगत दिनों राहुल गांधी की जुबान काटकर लाने वाले को इनाम देने हेतु किये गये सनसनीखेज ऐलान के बाद अब भाजपा के अमरावती जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा दिये गये विवादास्पद बयान के चलते राज्य में राजनीति जमकर तपी हुई है.
बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमरीका के दौरे पर रहते समय कहा था कि, जब भारत में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे, तब कांग्रेस द्वारा आरक्षण को खत्म करने के बारे में विचार किया जाएगा. लेकिन फिलहाल भारत में ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद राज्य की सत्ताधारी शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी की जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी. जिसे लेकर अच्छा खासा राजनीतिक हंगामा मचा था और कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को लेकर बेहद संतप्त प्रतिक्रिया देते हुए विधायक गायकवाड के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठायी थी.
वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद अनिल बोंडे ने कहा कि, विधायक संजय गायकवाड द्वारा कही गई जीभ काटने वाली बात बिल्कुल भी योग्य नहीं है. परंतु राहुल गांधी द्वारा आरक्षण को लेकर दिया गया बयान भी बेहद भयानक है. यदि विदेश में जाकर कोई इस तरह से भारत विरोधी बयान देता है, तो उसकी जुबान काटने की बजाय उसकी जुबान पर गरमा गर्म चटके दिये जाने चाहिए, ताकि ऐसे लोग भविष्य में जबान संभालकर बात करें. इसके साथ ही सांसद अनिल बोंडे ने अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के कार्यकर्ता श्याम मानव एवं पत्रकार ज्ञानेश महाराव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, देश की बहुसंख्यक जनता की भावनाओं को आहत करने वाले लोगों को उनकी गलतियों का एहसास कराने के लिए निश्चित तौर पर उनकी जुबान पर चटके देने चाहिए. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा दिये गये इस बयान के चलते राज्य में अब एक नया राजनीतिक तूफान आने की संभावना जतायी जा रही है.
* बेसिर पैर के बयान देने वाले बोंडे पर दर्ज हो अपराध
– पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर ने उठाई मांग
वहीं भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा दिये गये बयान पर संतप्त प्रतिक्रिया देते हुए तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि, बेहद उच्च शिक्षित रहने वाले तथा पेशे से डॉक्टर रहने वाले सांसद अनिल बोंडे द्वारा यदि इस तरह का बयान दिया जाता है, तो इसका सीधा मतलब है कि, या तो सांसद अनिल बोंडे का मानसिक संतुलन बिगड गया है. या फिर वे महाराष्ट्र में जानबूझकर इस तरह के बयान देते हुए महाराष्ट्र का माहौल बिगाडना चाहते है. पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर के मुताबिक विगत कुछ समय से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इशारे पर राज्य के भाजपा नेताओं द्वारा इस तरह के उलुल-जुलुल बयान दिये जा रहे है, ताकि सामाजिक सौहार्द को बिगाडते हुए राज्य में दंगे भडकाये जा सके. लेकिन महाराष्ट्र की जनता ऐसे लोगों के प्रयासों को कदापि सफल नहीं होने देगी. साथ ही विधायक यशोमति ठाकुर ने इस तरह के बेसिर पैर वाला वक्तव्य देने वाले सांसद अनिल बोंडे के खिलाफ कडी कार्रवाई किये जाने की मांग भी उठाई.