अमरावती

विधायकों को घर देने की बजाए गरीबों को दे

स्वराज्य सामाजिक संगठना की मांग

* जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.18– शहर के बेघर किराये से रहने वाले व जरुरतमंद महिलाओं को अपने अधिकारों की नझुल जमीन उपलब्ध कराये, इसी तरह महाराष्ट्र के विधायकों को घर देने की बजाए जरुरतमंद गरीब किरायेदारों को उनके अधिकार की जमीन दी जाए, ऐसी मांग को लेकर एक दिवसीय धरना आंदोलन करते हुए स्वराज्य सामाजिक संगठना ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
शहर के वडाली स्थित आशियाना क्लब के पास सर्वे क्रमांक 96 नझुल झोपडपट्टी घोषित कर किरायेदारों को प्रदान की जाए, यह जमीन भूमाफिया के कब्जे में है. उनके लिज 2015 में समाप्त हो चुकी है. यह जमीन किरायेदार व जरुरतमंद महिलाओं को देकर उनकेे परिवार की सहायता की जाए, उन लोगों ने कई वर्षों से यहां झोपडियां बनाई है, परंतु भूमाफिया उनके गुंडे लोगों को लाकर झोपडिया उखाडकर फेंक देता है. महिलाओं को जान से मारने की धमकी देता है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई कर बेघरों को जगह उपलब्ध कराये, आगामी 15 दिनों में वडाली परिसर के लोगों को न्याय नहीं मिला तो जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में राहुटी आंदोलन किया जाएगा.
ऐसी चेतावनी देते समय अमोल इंगले, प्रवीण बनसोड, मनोज वानखडे, प्रवीण खंडारे, नवनीत तंतरपाले, अर्जुन इंगोले, पंकज साहू, गोमाजी मोहोड, अमोल जोंधले, संदीप तायडे, योगेश सूर्यवंशी, सुधाकर कुलकर्णी, सविता सिमोलिया, अर्चना कुर्हे, रिना भोगे, मयुरी पाटील, विद्या मेश्राम, व्दारका खांडेकर, जास्मीन गणवीर, गंगाबाई मेश्राम, ममता गंगात्रे, वनिता गेडाम, रेखा कोरे, नंदा गजभिये, अस्विनी गोंडाणे, लक्ष्मी नाईक, लता देवताले, भीमदास शिरसाट, सुनीता गणवीर, रमा तिरवरे, प्रतिभा खडसे, संजय कोहरे, वसंत नाइक, शुुध्दोधन खडसे, सनोज देवतले, जोशना वानखडे, प्रिया पाणतावने, रेखा मेश्राम, मिनाक्षी मेश्राम, प्रतिक्षा पाणतावने, प्रिया सवईबहादुरे, सिध्दार्थ सिरसाट, प्रियदर्शना उके, नर्मदा गजभिये, आरती काले, नितीन पवार, रुपेश जोंधले, गणेश दाभाडे, मंगेश पंडित आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button