अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मतदान करने की बजाए ईवीएम मशीन को फोड डालो

पूर्व विधायक बच्चू कडू का विवादास्पद बयान

अमरावती/दि. 10 – अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने गत रोज छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर बडा सवालियां निशान लगाया. इस समय निर्वाचन आयोग पर वोटों की चोरी करने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, नागरिकों ने मतदान वाले दिन मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने की बजाए ईवीएम मशीनों को फोड डालना चाहिए. क्योंकि, ईवीएम मशीनों पर मतदान करने का कोई अर्थ नहीं है और ईवीएम मशीनों के जरिए निर्वाचन आयोग द्वारा वोटों को इधर-उधर किया जा रहा है. पूर्व विधायक बच्चू कडू के इस बयान को लेकर इस समय हर वोट अच्छी-खासी सनसनी व्याप्त है.
बता दे कि, पूर्व विधायक बच्चू कडू ने ईवीएम मशीनों की पारदर्शकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि, नागरिकों ने ईवीएम के जरिए मतदान करना ही नहीं चाहिए. बल्कि ईवीएम मशीनों को फोड देना चाहिए, ऐसा सिर्फ एक-दो स्थानों पर नहीं बल्कि सभी स्थानों पर होना चाहिए और हर मतदान केंद्र की ईवीएम मशीनों को फोडा जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि, विगत नवंबर माह में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी हार के तुरंत बाद बच्चू कडू ने ईवीएम मशीनों की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान उठाते हुए ईवीएम मशीन के खिलाफ संविधान बचाओ यात्रा निकालने की घोषणा की थी. हालांकि, बाद में इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया था. परंतु बच्चू कडू द्वारा अपनी हार के बाद यदा-कदा ईवीएम मशीनों से निकलने वाले मतदान के नतीजों को लेकर संदेह जताया जाता था. वहीं अब बच्चू कडू ने सीधे ईवीएम मशीनों के साथ तोडफोड करने का खुला आवाहन नागरिकों से किया है. जिसे लेकर अच्छा-खासा हंगामा और सनसनी व्याप्त है.


* बच्चू के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मामला
पूर्व विधायक बच्चू कडू द्वारा ईवीएम मशीनों के साथ तोडफोड किए जाने को लेकर दिया गया बयान सामने आते ही चांदुर बाजार नगर परिषद के पूर्व भाजपा पार्षद गोपाल तिरमारे ने पूर्व विधायक बच्चू कडू के बयान को राष्ट्रद्रोह का मामला बताते हुए बच्चू कडू के खिलाफ चांदुर बाजार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और बच्चू कडू के खिलाफ अपराध दर्ज किए जाने की मांग उठाई है. पूर्व पार्षद गोपाल तिरमारे के मुताबिक किसी पार्टी के अध्यक्ष तथा जिम्मेदार राजनीतिक व्यक्ति रहनेवाले नेता द्वारा इस तरह का गंभीर स्वरुप वाला बयान देकर आम लोगों को कानून हाथ में लेकर देश विघातक व असंवैधानिक कृत्य करने हेतु उकसाना अपने आप में बेहद गंभीर एवं देशद्रोह वाला मामला है. अत: पुलिस ने पूर्व विधायक बच्चू कडू के खिलाफ अपराध दर्ज करना चाहिए. साथ ही पूर्व पार्षद गोपाल तिरमारे इस मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से भी करने की बात कही है.

Back to top button