अमरावतीमहाराष्ट्र
इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर ने किया शिरभाते का सत्कार
हाल ही में मिली है जिला वकील संघ की सनद

अमरावती/दि.26– इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स की अमरावती शाखा द्बारा शुक्रवार को संपन्न मीटिंग में प्रा. डॉ. संजय शिरभाते का भावभीना सत्कार किया गया. प्रा. शिरभाते को हाल ही में अमरावती वकील संघ की सनद प्राप्त हुई है. वे इंजीनियर संघ के भी सचिव है. अध्यक्ष सुनील राठी के हस्ते एड. शिरभाते का सत्कार किया गया. इस समय राम विघे, जीबी सदर, एआई रोकडे, डॉ. एसजी फाले, एपी सोनार, एनए वानखडे, एडब्ल्यू जवंजाल, डॉ. एसएस शिरभाते, पीवी गावंडे, एएस उताणे, एचवी मोहोड, एपी भटकर आदि इंजीनियर्स की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.