अमरावतीमहाराष्ट्र

मतदाताओं की स्लीप घर-घर पहुंचाने बीएलओ को दे निर्देश

मुख्य चुनाव अधिकारी से की गई मांग व शिकायत

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. भारती व सलमान एटीए ने की शिकायत
अमरावती/दि.23– पश्चिम अमरावती लोकसभा चुनाव को शेष दो दिन बाकी रहने के बावजूद भी मतदाताओं के पास मतदान स्लीप अभी तक नहीं पहुंची है. चुनाव आयोग की तरफ से तैनात किए गए बीएलओ भी अपने काम में पूरी तरह से सक्षम दिखाई नहीं दे रहे हैं. बीएलओ को मतदाताओं के नामों की स्लीप घर-घर पहुंचाने का निर्देश देने की मांग अमरावती जिला मुख्य चुनाव अधिकारी से सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. असलम भारती व सलमान खान एटीएस ने की है.
अमरावती शहर का पश्चिमी क्षेत्र जो कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. इस क्षेत्र के मतदाताओं को चुनाव संबंधित यादी में नाम खोजने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा तैनात किए गए बीएलओ ने मतदाताओं की मतदान स्लिप को अभी तक मतदाताओं तक पहुंचाने में पूरी तरह से नाकाम है. जबकि चुनाव को कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में मतदाताओं को बहुत परेशानी हो रही है. मतदाताओं के नाम एरिया के हिसाब से कई दूसरी यदि में निकल रहे हैं. एक घर के मतदाताओं के नाम अलग-अलग क्षेत्र की यादी में निकल रहे हैं. इन सभी समस्याओं का तुरंत निराकरण हो इसके लिए पश्चिम क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.असलम भारती व सलमान खान एटीएस ने एक निवेदन के माध्यम से मुख्य चुनाव अधिकारी को अवगत कराया और कहा कि आप इसे तुरंत संज्ञान में लेकर इसका निराकरण करें.

Related Articles

Back to top button