अमरावती

एक पेड के बदले 500 पेड लागने के निर्देश

विधायक रवि राणा ने वेलकम पॉईंट से जुनी बस्ती बडनेरा मार्ग का किया मुआयना

अमरावती/दि.8 – वेलकम पॉईंट अमरावती से अलमास गेट जुनी बस्ती बडनेरा तक सडक के फोरलेन हेतू 91 करोड रुपए मंजूर कराये गए है. इस काँक्रीट मार्ग का मुआयना विधायक रवि राणा ने हाल ही में किया. इस समय रास्ते के कार्य में आने वाले पुराने पेडों की कटाई कर वहां पर एक पेड के बदले 500 नये पेड लगाने के निर्देश विधायक रवि राणा ने संबंधित ठेकदार को दिये है.
यहां बता दें कि कुछ वर्ष पहले बनाये गए जुना बायपास रोड यह कुछ माह पहले काफी खराब हो चुका है. इस मार्ग से आने जाने वाले अनेक नागरिकों, अभियांत्रिकी व अन्य छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड रहा था. विधायक रवि राणा इस बारे में प्रशासन स्तर पर पत्राचार किया. वेलकम पॉईंट से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले बडनेरा जुनी बस्ती के अलमास गेट तक के रास्ते के चौडाईकरण के लिए 51 करोड रुपए का निधि मंजूर करवा लिया. बीते अनेक दिनों से इस फोरलेन का काम चलाया जा रहा है. अब तक 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. शेष कार्य अंतिम चरण में किया जा रहा है. इस फोरलेन के मार्ग का मुआयना हाल ही में विधायक रवि राणा ने किया. इस समय मजिप्रा के कार्यकारी अभियंता कोपुलवार, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के उपअभियंता देशमुख, रकताले, ठेकेदार कलातिया, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, पूर्व पार्षद मंगेश मनोहरे, किशोर पिवाल, नितीन तायडे, हर्षल रेवणे, राहुल बजाज, वैभव बजाज, शंकर भागलानी, सुखदेव तरडेजा, महेश मुलचंदानी, एड.उके, ललित पिवाल, गौतम हिरे, अंकुश ठाकरे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button