अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सिंधी समाज के पीआर कार्ड पर तत्परता के निर्देश

पालकमंत्री बावनकुले ने कलेक्टर को कहा

अमरावती/ दि. 22-सिंधी समाज के पीआर कार्ड के लिए आगामी 3 मार्च से बेमुदत अनशन की चेतावनी देते हुए आशीष लुल्ला और असंख्य समाज बंधुओं ने शुक्रवार को पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को निवेदन दिया. बावनकुले ने इस बारे में तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश अमरावती के जिलाधीश को दिया है. उल्लेखनीय है कि सिंधी समाज का स्थायी पीआर कार्ड का मुद्दा अनेक वर्षो से प्रलंबित है.
यह भी गौरतलब है कि पालकमंत्री बावनकुले कल एक दिवसीय यात्रा पर अमरावती पधारे. उस समय उन्होंने खास जन शिकायतें सुनने और निवेदन स्वीकारने के लिए काफी वक्त उपलब्ध करवाया. पालकमंत्री को अपनी शिकायत बताने और विविध मुद्दो पर निवेदन देने की सर्किट हाउस पर होड रही.
आशीष बलराम गुल्हाने ने पिछले वर्ष जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त पत्र का हवाला देकर प्रदेश में राजस्व महकमा संभाल रहे मंत्री बावनकुले से दो पेज का विस्तृत निवेदन देकर गुहार लगाई. निवेदन में लुल्ला ने कहा कि बडनेरा में पीआर कार्ड के निवेदन पिछले 17 वर्षो से पेंडिंग है. ऐसे में तत्कालीन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल और विधायक रवि राणा, नानकराम नेभनानी, विंकी रूघवानी आदि की उपस्थिति में फरियाद और चर्चा करने पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही पीआर कार्ड का मसला हल करने का वादा किया गया था. लुल्ला ने आरोप किया कि वह वादा अब तक पूर्ण नहीं हुआ है. जबकि मंत्रालय में बैठक लेकर तत्काल कार्यवाही का आश्वाासन दिया गया था. एक वर्ष बाद भी कोई जीआर नहीं आया. लुल्ला ने आरोप लगाया कि पीआर कार्ड की जगह एक हिस्ट्री शीट भी प्राप्त नहीं हुई हैं. सिंधी बांधवों ने संपूर्ण दस्तावेजों के साथ पीआर कार्ड के लिए आवेदन दिए हैं. उन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने की शिकायत करते हुए लुल्ला ने कहा कि समाज बांधव सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.
लुल्ला ने पालक मंत्री को दिए निवेदन में थोडी कठोर भाषा का उपयोग किया है. उसी प्रकार आगामी 3 मार्च से भूख हडताल पर जाने की चेतावनी दी है. ऐसे में शुक्रवार शाम जब वे राजस्व एवं पालक मंत्री बावनकुले से मिले तो बावनकुले ने उनके निवेदन पर तत्काल नोट कलेक्टर के नाम लिखा. कलेक्टर से पडताल कर तत्पर कार्यवाही का निर्देश दिया है.

Back to top button