अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – समर्थन खरीदी योजना अंतर्गत खरीफ मौसम के लिए आदिवासी क्षेत्रों में भरड अनाज खरीदी के लिए ९ केन्द्र इससे पूर्व ही मंजूर किए गये है. स्थानीय किसानों की डिमांड को देखते हुए धारणी तहसील के टिटंबा में भरड अनाज खरीदी केन्द्र शुरू करने को मंजूरी दी गई है. जिसके अनुसार कारवाइ करने के निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाले आदिवासी विकास महामंडल धारणी के प्रादेशिक प्रबंधक को दिए है.
समर्थन मूल्य खरीदी योजना में मेलघाट के धारणी व चिखलदरा तहसील के खरीदी केन्द्र पर ज्वार,मकई आदि अनाज की खरीदी की जा रही है. आदिवासी विकास महामंडल की ओर से यह केन्द्र चलाया जा रहा है. धारणी तहसील के बैरागढ़, हरिसाल, सावलीखेड़ा, धारणी, चार्कर्दा, साद्राबाडी व चिखलदरा तहसील के चुरनी,राहु, गौलखेड़ा बाजार केन्द्र को मंजूरी दी गई है.वहीं धारणी तहसील के टिटंबा में भी खरीदी केन्द्र मंजूर किया गया है. यहां पर महामंडल के गोदाम क्षमता १२०० क्विंटल व समाज मंदिर का उपयोग करने पर १३०० क्विंटल कुल ढाई हजार $िक्वटल अनाज संग्रहित रखा जा सकता है. खरीदी प्रक्रिया ३१ दिसंबर तक सरकारी कामकाज के दिन भी शुरू रहेगी.एफ ए क्यू स्तर के भरड अनाज प्रशिक्षित ग्रेडर की ओर से जांच कर खरीदी करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए हैे.