घरकुल के कामों में गति लाने के अधिकारियों को दिए निर्देश
मनपा पीएम आवास योजना विभाग की जानकारी
अमरावती/दि.26 – शहर में मनपा अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नौ स्थानों पर प्रस्तावित 860 फ्लैट के प्रोजेक्ट में से केवल 60 ही घर तैयार किए गए है शेष 800 घरों का निर्माण बेहत धीमी गति से चल रहा है. कार्य की गति को देखकर लग रहा है कि सालभर तक यह कार्य चलेगा. किंतु 2022 तक सभी 800 फ्लैट तैयार होने चाहिए.
जिसको लेकर मनपा पीएम आवास योजना विभाग व्दारा घरकुलों के कामों को तेज रफ्तार से किए जाने के निर्देश दे दिए गए है. जिसमें दिपावली के पहले सभी बचे हुए 800 फ्लैट तैयार होने चाहिए ऐसे निर्देश मनपा पीएम आवास योजना विभाग व्दारा संबंधित ठेकेदारों व अधिकारियों को दिए गए है.
तत्काल प्रोजेक्ट पूर्ण करें
प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक क्रमांक 4 अंतर्गत तैयार हो रहे फ्लैट के लिए जिन लाभार्थियों का चयन हुआ है उन लाभार्थियों में से अधिकतर लोगों ने प्राइवेट बैंक के माध्यम से लोन लिया है. सरकारी बैंकों से अधिक ब्याज पर लोन लेकर लाभार्थी अपने घरों का सपना देख रहे है. लाभार्थी बैंकों की किश्त भी अदा कर रहे है उन्हें घर का किराया भी चुकाना पड रहा है. साल 2021 के जून-जुलाई महीने में घर तैयार होने का दावा किया गया था किंतु अब उस दावे की पूरी तरह से हवा निकल गई है. जिससे संबंधित लाभार्थियों की चिंताएं बढ गई है. जिसमें लाभार्थियों व्दारा कामों की रफ्तार बढाकर तत्काल प्रोजेक्ट पूर्ण किए जाने की मांग की गई है.
ठेका ऐजंसी की मनमानी
प्रधानमंत्री आवास योजना प्रकल्प का काम करने वाले ठेकेदार ने अपना काम दूसरे ठेकेदार को दिए और दूसरे ठेकेदार व्दारा इस काम का जिम्मा किसी तीसरे ठेकेदार को सौंप रखा है. जिससे तीन वर्षो से यह काम अब तक पूरा नहीं हो पाया. किंतु अब जल्द ही प्रोजेक्ट के काम पूर्ण किए जाने के निर्देश दे दिए गए है ऐसी जानकारी मनपा अभियंता सुनील चौधरी ने दी.