पंजीबद्ध दस्तावेज प्रस्तुत करने के छात्रों को दिए निर्देश
अन्यथा छात्रवृत्ति बंद करने की चेतावनी

प्रतिनिधि/दि.२७
अमरावती– अखिल भारतीय तंत्र शिक्षा परिषद की ओर से पीएचडी पदवी के लिए प्रवेश पाने वाले तथा नेशनल डॉक्टर फेलोशीप प्राप्त संशोधक छात्रों को तत्काल उनके विद्यापीठ के संशोधक छात्र के रुप में पंजीबद्ध दस्तावेज पेश करने के सख्त निर्देश दिए गए है. यहं बता दे कि, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के संशोधन क्षेत्र में वर्ष २०१४ से किसी भी छात्र का पंजीयन नहीं कराया गया है. जिसके चलते तकनीकी परिषद, यूजीसी, सीएसआयआर, डीएसटी, डीबीटी जैसे अनेक केंद्र तथा राज्य सरकार के योजना अंतर्गत फेलोशीप प्राप्त करने वाले छात्रों की छात्रवृत्ती समस्या निर्माण हुई है. तकनीकी परिषद में एक कदम आगे बढाते हुए सभी पीएचडी छात्रों को चेतनावनी देते हुए उनकी छात्रवृत्ती बंद करने की सूचना दी है. वर्ष २०१८ में प्रवेश लेने वाले छात्रों को १८ अगस्त २०२० के अलावा २०१९ के छात्रों के लिए ३१ नवंबर तक पंजीयन प्रमाणपत्र पेश नहीं करने पर उनकी फेलोशीप बंद करने की चेतावनी दी गई है. विद्यापीठ की ओर से अनेक मर्तबा डिमांड करने पर भी कोई निर्णय नहीं लिए जाने से शिक्षामंच की ओर से कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर से मुलाकात कर निवेदन दिया गया. शिक्षामंच के अध्यक्ष प्रा. प्रदीप खेडकर ने इस विषय की तीव्रता को कुलगुरु के ध्यान में लाकर दिया. विद्यापीठ की कार्यप्रणाली छात्र पसीजे जा रहे है. उनका नुकसान न हो इसलिए कुलगुरु ने परीक्षा विभाग को आदेशित कर इस मामले में तत्काल उचित कार्रवाई और बगैर देरी किए संबंधित छात्रों को सशर्त स्वरुप का पत्र प्रदान करना चाहिए.