निगमायुक्त रोडे ने टीकाकरण की प्रक्रिया को गतिमान करने का दिया निर्देश
तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए बुलाई समीक्षा बैठक
अमरावती/दि.9- स्थानीय मनपा के सभागार में निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने कोविड संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए एक समीक्षा बैठक बुलाई. जिसमें उन्होंने कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण की प्रक्रिया को सहज बनाने के साथ-साथ टीकाकरण अभियान को गतिमान करने के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये. साथ ही टीकाकरण अभियान को चलाते समय स्वास्थ्य कर्मचारियों के समक्ष आनेवाली समस्याओं व दिक्कतों पर भी आवश्यक विचार-विमर्श किया गया.
इस बैठक में निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि, विशेषज्ञों द्वारा कोविड संक्रमण की तीसरी लहर आने की संभावना जताई गई है. ऐसे में इस लहर को रोकने हेतु शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना बेहद जरूरी है. जिसके लिए स्वतंत्र अभियान चलाते हुए शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए और बडे पैमाने पर जनजागृति करते हुए टीकाकरण की रफ्तार बढायी जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से भी कहा कि, कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. अत: किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करे और कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगवाये. इस कार्य हेतु समाज के सभी गणमान्यों की सहायता ली जानी चाहिए.
इस बैठक में मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक आयुक्त योगेश पिठे, नंदकिशोर तिखिले, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, डॉ. विक्रांत राजुरकर, डॉ. जयश्री नांदुरकर, डॉ. अजय जाधव, डॉ. जयदीप देशमुख, डॉ. संदीप पाटबागे, डॉ. मनोज मूंधडा, डॉ. मानसी मुरके, डॉ. वैशाली मोटघरे, डॉ. शारदा टेकाडे, डॉ. प्रतिभा आत्राम, डॉ. स्वताी कोवे, डॉ.श्रध्दा कडू, डॉ. पौर्णिमा उघडे आदि उपस्थित थे.