आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश
आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने किया मुआयना दौरा
अमरावती/दि.1– महानगरपालिका के आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने जारी किये. बरसात काल में शहर के किसी भी क्षेत्र में कोई दुर्घटना घटती है, तो तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरु करने में देरी नहीं करने की सुचना आपत्ति व्यवस्थापन यूनिट को दी गई. मनपा दमकल विभाग के पास जो वाहन, यंत्र सामुग्री व मनुष्य बल है. उसका इस्तेमाल आपत्ति निवारण अभियान में किया जाएंगा. मनपा का आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष 30 सितंबर तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. जिसके लिए 3 शिफ्ट मेें कर्मचारियों का नियोजन किया गया है. आपदा निवारण दल को लगने वाले फावडे, घमिले, रस्सी, टीकास, कुल्हाडी, बैटरी आदि साहित्य उपलब्ध कराये गये है. आज निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर ने दमकल विभाग के कार्यालय को भेट देकर आपदा प्रबंधन दल के नियोजन व तैयारी का जायजा लिया.
मनपा के आपदा निवारण दल के पास 90 लाईफ जॅकेट, 4 आस्का इन्फ्रोटेबल लाईट, 4 डि-वॉटरिंग पंप, रस्सी बंडल, 2 गैस डिटेक्टर, 12 वूड कटर, 22 टायर, 5 वॉटर टेेंडर, 50 वॉकी-टॉकी, 5 हजार मिटर कैनवॉस होज, रेनकोट, गणवेश, डांगरी, टी-शर्ट उपलब्ध रहेंगे. आपदा निवारण कक्ष से मौके पर पहुंचे दल द्बारा घटनास्थल पर पहुंचते ही राहत कार्य शुरु कर संबंधित घटना के फोटो रखने की सूचनाएं भी दी गई. आपदा निवारण के काम में तैनात सभी कर्मचारी गणवेश धारण कर हेल्मेट व गमबूट का इस्तेमाल करें, दमकल विभाग में स्वच्छता अभियान चलाया जाए, सभी अधिकारी-कर्मचारी अपना-अपना काम पूर्ण इमानदारी से करें, आदि सूचनाएं भी निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर ने दी.