अमरावती

खराब रास्तें बारिश से पहले सुधारने के निर्देश

विधायक खोडके द्बारा निर्माण विभाग के कामोें की समीक्षा

* सभी विभागों को समन्वय रखकर काम करने के आदेश
अमरावती/दि.23– शहर के सभी खराब रास्तें बारिश से पहले सुधारने के निर्देश विधायक सुलभा खोडके ने मनपा निर्माण विभाग को दिये. शहर के मुख्य रास्तों का डांबरीकरण, खडीकरण, पेचेस का काम तुरंत शुरु कर कच्चे रास्तों को मुरुम डालकर सुधारा जाये, सभी विभाग समन्वय रखकर काम करें, यह निर्देश भी विधायक खोडके ने बैठक में दिये. बैठक में ग्रामीण क्षेत्र विकास, रास्ता अनुदान, विकास शुल्क, रास्ता खोदकाम, पुतलों की देखभाल दुरुस्ती, मैदानों का सुधार, नालियों का निर्माण, स्मशान भूमि विकास, चौक सौंदर्यीकरण व सुधार, नये बगीचे विकसित करना, नई स्कूलों के इमारतों का निर्माण, दुरुस्ती व देखभाल, वार्ड विकास निधि, स्वेच्छा निधि, परकोट सौंदर्यीरकण, झोपडपट्टी विकास आदि विभिन्न विषयों का उन्होंने जायजा लेकर मनपा निर्माण विभाग को सभी काम गुणवत्तापूर्वक व दर्जेदार करने के आदेश दिये.
बैठक में रमाई आवास योजना को लेकर भी चर्चा हुई. जिसमें जिन लाभार्थियों को रमाई आवास योजना का अगला चेक नहीं मिला है, ऐसे लाभार्थी संबंधित विभाग से संपर्क करें, यह अपील भी सुलभा खोडके ने की. उसी प्रकार जिन मनपा स्कूलों की इमारतों में तुरंत सुधार की जरुरत है, उन स्कूलों में दुरुस्ती काम शुरु करने की सुचना दी गई. रेन वॉटर हार्वेस्टिंग को लेकर भी बैठक में समीक्षा की गई. शहर के सभी क्षेत्रों को समान न्याय देने के निर्देश दिये गये. बैठक में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, राष्ट्रवादी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, उपायुक्त सुरेश पाटील, सीमा नैताम, सिटी इंजिनिअर रविंद्र पवार, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व पार्षद अविनाश मार्डीकर, भूषण बनसोड, निलेश वर्मा, दिलीप कडू, प्रा. डॉ. अजय बोंडे, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, दिलीप कडू, जितेंद्रसिंह ठाकुर, बंडू निंबोरकर, किशोर भुयार सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button