अमरावतीमुख्य समाचार

चिखलदरा व धारणी तहसील के रास्ते व पुल की दुरुस्ती करने के निर्देश

विधायक रवि राणा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कक्ष में ली मैरॉथान बैठक

अमरावती/ दि.12 – धारणी, चिखलदरा तहसील के रास्ते व पुलों की दुरुस्ती करने के निर्देश विधायक रवि राणा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिये. आज मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कक्ष में विधायक रवि राणा की मौजूदगी में 3 घंटे मैरॉथान बैठक चली.
इस बैठक में विधायक रवि राणा ने लगातार बारिश से अमरावती-भातकुली के अलावा धारणी-चिखलदरा तहसील के रास्ते, छोटे पुल, रपटों को क्षति पहुंची है. इनकी दुरुस्ती करने, गणोरी, अंजनगांव बारी स्वास्थ्य केंद्र में उपकरण, बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सिजन सिलेंडर, इनवर्टर, टूल बॉक्स उपलब्ध कराकर देने, कोंडेश्वर तालाब व भिवापुर तालाब का गहराईकरण व सुरक्षा दीवार बनाने, अंजनगांव बारी, भानखेडा, गोंविदपुर, पारडी, इंदला, नांदेड खुर्द, ऋणमोचन इन जगहोें पर पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए निधि मंजूर करने, 25 निधि योजना अंतर्गत काम तत्काल शुुरु करने के निर्देश दिये है.
इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनांत पांडा, अतिरिक्त सीईओ संतोष जोशी, प्रिती देशमुख, शाखा अभियंता महाजन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप रणमले, दिघाडे, गुटविकास अधिकारी प्रफुल्ल बोरखडे, राजेंद्र देशमुख, दिनेश टेकाम, आशिष कावरे, उमेश ढोणे, गिरीश कासट, दुर्योधन जावरकर, नरेश गेडाम, हर्षल रेवने आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button