अमरावती

तीर्थस्थल के प्रारूप समेत अन्य काम शुरु करने के निर्देश

विधायक राणा की लोनिवि के साथ जायजा बैठक

अमरावती /दि. १५- मंजूर निधि का नियोजन कर जिले के विविध क्षेत्र में आवश्यक निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण करने तथा तीर्थस्थल के प्रारूप समेत अन्य काम शुरु करने के निर्देश विधायक रवि राणा ने दिए. कैम्प स्थित लोकनिर्माण विभाग की अधीक्षक अरुंधति शर्मा के कक्ष में मंगलवार को विधायक राणा की उपस्थिति में विशेष बैठक हुई. इस जायजा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. केंद्र व राज्य सरकार की विविध योजना के अंतर्गत जिले को निर्माण कार्य हेतु ५८० करोड़ रुपए निधि मंजूर हुई है. इस निधि अंतर्गत तत्काल काम पूर्ण करने के निर्देश विधायक राणा ने बैठक में दिए. इस समय कार्यकारी अभियंता दर्यापुर, विशेष कार्यकारी अभियंता के साथ जिले के सभी विभागों के उपअभियंता, शाखा अभियंता की उपस्थिति रही. विधायक राणा ने कहा कि, ऋणमोचन, कोंडेश्वर तीर्थस्थल प्रारूप, सीआरपी के काम, पुराने निर्माण कार्य, बजट के कार्य का जायजा, प्रतिमाएं स्थापित करना, शहर का सौंदर्यीकरण, नए प्रस्तावित निर्माण कार्य कामकाज तत्काल पूर्ण करें. काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी अधिकारियों ने कृति प्रारूप दिखाकर एक के बाद एक सभी कामों की सूची विधायक राणा के समक्ष पेश की. जिस पर विधायक राणा ने अपनी मंजूरी दी. बैठक में उमेश ढोणे, सुनील राणा, हर्षल रेवने, दिनेश टेकाम, पवन हिंगणे, बंडू डकरे, जगदिश आंबेडकर, अजय मोरया, जितेंद्र वरू, सूरज मिश्रा, ऋतिक सिंह, अजय बोबडे, शुभम उंबरकर, नीरज गवई, अभिजीत खोलगडे, पंकज गोहत्रे, देवानंद राठोड आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button