अमरावती

टंचाई प्रारूप प्रस्ताव पेश करने का निर्देश

जलापूर्ति (Water Supply) विभाग ने सभी बीडीओ को दिये निर्देश

अमरावती/दि.8 – जिले के ग्रामीण क्षेत्रोें में अब तक जलकिल्लत की तीव्रता निर्माण नहीं हुई है, लेकिन फिर भी कुछ गांवों में अभी से ही नागरिकोें को पानी के लिए कुछ अधिक दौडभाग करनी पडी रही है. इस बात के मद्देनजर जिला परिषद ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के जरिये तहसील स्तर पर जलकिल्लत कृति प्रारूप तैयार करने का निर्देश द्वारा गट विकास अधिकारियों को दिये गये है.
इस समय तक केवल चार-पांच तहसीलों से ही यह जानकारी प्राप्त हो पायी है. जिसकी वजह से जलकिल्लत कृति प्रारूप पूरी तरह तैयार नहीं हो पाया है. वहीं दूसरी ओर जलकिल्लत रहनेवाले स्थानोें पर स्थानीय स्तर पर ही उपाययोजना करने की आजादी दी गई है. पहले चरण में जलकिल्लत नहीं रहने की जानकारी जिला परिषद जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेंद्र सावलकर द्वारा दी गई है. साथ ही बताया गया कि, गत वर्ष चिखलदरा तहसील में 32 गांवों को टैंकर के जरिये जलापूर्ति की गई थी. किंतु इस बार ऐसी परिस्थिति बिल्कूल भी नहीं है.

सभी प्रस्ताव आते ही प्रारूप होगा तय

जिला परिषद ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने संभावित जलकिल्ल्त की समस्या को समय रहते हल करने हेतु 14 पंचायत समितियों के गटविकास अधिकारियों को संबंधित तहसीलों का टंचाई प्रारूप प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन अब भी कई पंचायत समितियोें से प्रारूप नहीं मिल पाया है. ऐसे में सभी पंचायत समितियोें से प्रारूप प्राप्त होने के बाद संयुक्तिक रूप से जिले का प्रारूप तैयार किया जायेगा. जिसे मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में जिलाधीश के पास मान्यता हेतु प्रस्तुत किया जायेगा.

Back to top button