शुगर के बालकों के लिए इर्विन में इन्सुलीन की सुविधा
सांसद डॉ. अनिल बोंडे के प्रयास सफल

अमरावती /दि.8– जिला सामान्य अस्पताल में शुगर पर उपचार लेने के लिए भर्ती होने वाले बच्चों को आवश्यक इन्सुलीन की व्यवस्था न होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड रहा था. डायबिटिज एसोसिएशन के डॉ. मिलिंद जगताप, राजेश पिदडी ने यह बात सांसद डॉ. अनिल बोंडे के ध्यान में लाकर दी. पश्चात अब इर्विन में मासूम शुगर मरीजों के लिए आवश्यक इन्सुलीन उपलब्ध कर दी गई है.
जिला अस्पताल में विविध बीमारी पर उपचार लेने के लिए सैकडों मरीज भर्ती होते है. जिसमें बालकों का भी समावेश है. बालकों को इन्सुलीन उपलब्ध न होने से उन्हें विविध परेशानी का सामना करना पडता था. इस बात को ध्यान में रखते हुए डायबिटिज एसोसिएशन के राजेश पिदडी ने सांसद डॉ. अनिल बोंडे से इन्सुलीन उपलब्ध कर देने की मांग की थी. पश्चात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, तत्कालीन पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के जरिए प्रयास कर डॉ. अनिल बोंडे ने इसके लिए निधि उपलब्ध कर देने का अनुरोध किया. पश्चात अब जिला अस्पताल के शुगर मरीज बालकों के उपचार में महत्व की भूमिका निभाने वाले इन्सुलीन के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कर दी गई है. जिला अस्पताल के सीएस डॉ. दिलीप सौंदले, वरिष्ठ श्वसन रोगतज्ञ डॉ. दिनेश वाघाडे, डायबिटिज एसोसिएशन के डॉ. मिलिंद जगताप, राजेश पिदडी, डॉ. तृप्ति जवादे, वैद्येही उपासने सहित जिला अस्पताल के दल ने उनका आभार माना.