सांसद अनिल बोेंडे द्बारा बाबासाहब आंबेडकर का अपमान !
कहा- बाबासाहब एक उंगली बताते हैं, वैसे एक नंबर का बटन दबाएं
अमरावती/ दि. 22- लोकसभा चुनाव के धुआंधार प्रचार में विवादास्पद बयान देने का सिलसिला जारी है. उसी में सांसद अनिल बोंडे का बयान आ जाने की चर्चा है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर एक अंगुली बताते है, दो नहीं. इसलिए मतदान करते समय ईवीएम पर एक नंबर का दबाकर एक नंबर के प्रधानमंत्री और जिले के लिए एक नंबर का सांसद चुनकर देने का बयान डॉ. बोंडे ने रविवार को यहां उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की उपस्थिति में किया.
संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में महायुति प्रत्याशी नवनीत राणा के समर्थनार्थ शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान द्बारा आयोजित बहुजन सम्मेलन में वे बोल रहे थे. सांसद बोंडे के बयान को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अपमान माना जा रहा हैं.
लोकसभा चुनाव हेतु मतदान का दिन करीब आते ही उम्मीदवार और राजनैतिक दल एक दूसरे से आगे बढने की होड में रहते हैं. राजकारण शुरू है. भाषा की मर्यादा लांघकर आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं. डॉ. अनिल बोंडे द्बारा जाहीर संबोंधन में बाबासाहब का नामोल्लेख कर किस तरह वोट देना है, यह अप्रत्यक्ष रूप से बताना विवाद को जन्म दे गया है. डॉ. बोंडे की इस बात के लिए आंबेडकरी समाज द्बारा व्यापक आलोचना होने के संकेत हैं. इस बीच अमरावती मंडल ने सांसद डॉ. बोंडे से संपर्क करने का प्रयत्न किया. वे पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के साथ वरूड- मोर्शी क्षेत्र में चुनाव कार्यक्रमों में व्यस्त बताए गये.