शिरजगांव के बीमाधारक किसान धमके कलेक्ट्रेट
संतरा बीमा के 344 करोड की मांग
* रिलायंस कंपनी पर आरोप
* चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
अमरावती/दि.24- पिछले वर्ष के अंबिया बहार के संतरा बीमा क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर शिरजगांव कस्बा परिसर के सैकडों किसान आज दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने जिलाधीश को निवेदन देने के साथ रिलायंस कंपनी को सरकार व्दारा 344 करोड रुपये देने पर भी वह क्षति पूर्ति अब तक किसानो के खातों में नहीं डाले जाने की शिकायत की. इन किसानों का कहना है कि इस बारे में महिना भर पहले ही बीत चुका है. अब और विलंब हुआ तो वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने रिलायंस कंपनी पर जानबुझ कर विलंब का आरोप करते हुए गबन की भी आशंका व्यक्त कर दी.
यहां पहुंचे किसानों में रघुनाथ बिजवे, अनिल ढोले, निलेश ढोले, अमित ढोले, राहूल ढोले, संजय गुर्जर, मंगेश वांगे, दिगांबर वांगे, देवानंद लांडे, प्रसाद पेटे, प्रदीप लाडोले, शंकुतला दाभाडे, पंकज सावरकर, अजय भगत, गणेशराव पोकोले, श्याम सुंदर येलकर, गोपाल सावरकर, पुष्पा ढोले, मोहन अरबाल, रामदास अरबाल, राजेन्द्र गुर्जर, विवेक कुल्हाडे आदि किसान मौजूद थे. गोपाल सावरकर ने आरोप लगाया कि बीमा कंपनी को सरकार ने गत 24 सितंबर को ही कंपनी को मदद भेज दी है. कंपनी नाहक विलंब कर रही है. इससे क्षेत्र के हजारों किसानो में रोष है और वे चुनाव बहिष्कार की सोच रहे हैं. किसानों ने प्रति हेक्टेयर 13500 रुपये बीमे के भरे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हर वर्ष नवंबर में बीमा होता है और नुकसान होने पर जुलाई तक उसकी क्षतिपूर्ति मिल जाती है. इस बार भी कंपनी टालमटोल कर रही है. दो साल का पेमेंट नहीं होने का आरोप उन्होंने किया. बता दें कि इस बार यूर्निवसल शाम्पो कंपनी को काम दिया गया है.