अमरावतीमहाराष्ट्र

किसानों को बीमा की रकम दी जाए

अमरावती/दि. 6– विदर्भ राज्य आंदोलन समिति, स्वतंत्र भारत पार्टी शेतकरी संगठना व जय विदर्भ पार्टी की ओर से आज किसानों की समस्याओं को लेकर निवेदन सौंपा गया. निवेदन में कहा गया कि जिले के सभी किसानों को साल 2023-24 में नैसर्गिक आपदा के चलते नुकसान हुआ. जिसमें उन्होंने फसल बीमा निकाला था. फसल बीमा की राशि किसानों को नहीं मिली.
साथ ही सोयाबीन की फसल को उचित दाम नहीं दिए जा रहे. जिले में अब तक खरीदी केन्द्र भी शुरू नहीं किए गये. किसानों के लिए सोयाबीन खरीदी केन्द्र शुरू किए जाए व उन्हें बीमा राशि तत्काल दी जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस समय राजेंद्र आगरकर, राजा भाउ पुसदेकर, माधवराव गावंडे, रियाज खान, सुनील साबले, अशोक हांडे, अशोक राणे, सुधाकर गायकी, रविकांत अढाउ, सुभाष गावंडे आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button