अमरावती

कोरोना से मृत आशा सेविका के परिवार को बीमा राशि दी जाए

आयटक संगठना की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२०कोरोना महामारी से मृत आशा सेविका वंदना मोहन फुलेकर को शासन द्बारा घोषित बीमा रकम उसके परिवार को दी जाए ऐसी मांग आयटक संगठना द्बारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी से की गई है. आयटक द्बारा इस आशय का निवेदन जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर आशा सेविका वंदना मोहन फुलेकर (42) की अमरावती के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में 16 अप्रैल को कोरोना से मौत हो गई थी. जिसमें अस्पताल में वेंटिलेटर उपलब्ध न होने की शिकायत उसके पति मोहन फुलेकर ने संगठना को की थी.
वंदना फुलेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेंदुजना घाट में आशा सेविका पद पर यहां 1 जुलाई 2009 में नियुक्त हुई थी और 2019 तक कार्यरत थी. 2019 तक वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनोडा यहां कार्यरत रही. उसके परिवार की जवाबदारी उसके जिम्मे थी. कोरोना से उसकी मौत हो जाने से परिवार पर आर्थिक संकट छा गया है जिसमें उसे 50 लाख रुपए बीमा राशि दी जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा आयटक के जिला सचिव प्रफुल्ल देशमुख ने की है.

Related Articles

Back to top button