अमरावती

एकात्मिक सोयाबीन मूल्य श्रृंखला किसान प्रशिक्षण

खरीफ पूर्व तैयारी संबंध में किया मार्गदर्शन

टाकरखेडा संभु/ दि. 10- महाराष्ट्र शासन कृषि विभाग के माध्यम से सालभर से राज्य पुरस्कृत एकात्मिक सोयाबीन उत्पादकता वृद्धि व मूल्य श्रृंखला योजना के अंतर्गत भातकुली तहसील में प्रकल्प चलाया जा रहा है. पिछले वर्ष 100 हेक्टेयर क्षेत्र में एक प्रकल्प होकर 700 हेक्टेयर क्षेत्र पर सोयाबीन प्रकल्प चलाया गया. जिस सर्कल की सोयाबीन उत्पादकता कम है, उन गांवों में सोयाबीन प्रकल्प चलाया गया.
इस वर्ष भी 1300 हेक्टेयर बढोतरी टारगेट भातकुली तहसील को प्राप्त होने से इस तहसील के भातकुली, सावरखेडा, लतारपुर, तुलजापुर, आसरा, दाढीपेढी, खालखोनी, अंतापुर, हरताला, धामोरी निदोंडी, ढगारखेडा, भालसी, पूर्णानगर, रुस्तमपुर, टाकरखेडा संभू, दस्तापुर, साउर, आष्टी इन गांवों का चयन किया गया. इसके तहत राज्य पुरस्कृत एकात्मिक सोयाबीन अनाज उत्पादकता वृद्धि व मूल्यश्रृंखला विकास योजना के अंतर्गत टाकरखेडा संभु में ग्रामपंचायत कार्यालय के प्रांगण में किसान प्रशिक्षण का आयोजन कृषि सहायक रूपाली ठाकरे ने किया. खरीफ सत्र के आरंभ में इस प्रशिक्षण का आयोजन करने का उद्देश्य यह है कि, प्रकल्प में किसानों को सोयाबीन फसल की संपूर्ण जानकारी देना. किसान प्रशिक्षण के लिए जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते ने प्रकलप के बारे में किसानों को जानकारी दी. इस समय उन्होंने पट्टा बुवाई पद्धति, खाद प्रबंधन के बारे में मार्गदर्शन किया. तथा तुवर व कपास फसल संबंध में भी मार्गदर्शन किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन रूपाली ठाकरे ने किया. आभार कृषि पर्यवेक्षक प्रमोद खर्चान ने माना. कार्यक्रम के लिए कृषि प्रवर्तक गुणवंत पोहनकर तथा ग्रापं के वसंत गवई का सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button