* कांडली के श्रीकृष्ण मंदिर में हुआ धार्मिक उत्सव
परतवाडा/ दि.12 – महानुभव साहित्य, चक्रधर स्वामी के विचार व भागवतगिता के तत्वज्ञान मानव कल्याण के लिए प्रेरणादायी है, ऐसा प्रतिपादन राज्यमंत्री बच्चे कडू ने व्यक्त किया. कांडली स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में आयोजित वार्षिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस समय वे बोल रहे थे.
कार्यक्रम में बतोैर अध्यक्ष के रुप में मंदिर के व्यवस्थापक वासुदेव बाबा बीडकर, प्रमुख अतिथि पूर्व नगराध्यक्ष सुधाकर नाकील, पूर्व कृषि सभापति बंडू वासलकर, सरपंच सविता आहाके, उपसरपंच गंगा धंडारे, एड.खेरडे, खेलोकार, प्रदीप खडके मंच पर उपस्थित थे. सबसे पहले मंदिर में ऊटी, उपहार व पंचावतार उपहार यह धार्मिक विधि संपन्न होने के बाद उद्बोधनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस समय मान्यवरों ने अपने विचार रखे. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में भक्तों की सुविधा के लिए सभा मंडप तैयार करने का आश्वासन दिया. सरपंच उपसरपंच ने मंदिर परिसर में पेविग ब्लैक व अन्य काम करने की बात कही. इस समय रस्से व पाथरे का सत्कार राज्यमंत्री कडू के हस्ते किया गया. कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद से हुआ. प्रास्ताविक जितेंद्र रोडे, मंच संचालन प्रदीप खडके व आभार अजय वासनकर ने माना. इस समय सुभाष डवरे के मार्गदर्शन में भजन मंडल का सत्कार किया गया.