अमरावती

आंतरमहाविद्यालयीन जलतरण स्पर्धा हुई

शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय में आयोजन

अमरावती- /दि.3 श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय में हाल ही में आंतर महाविद्यालयीन जलतरण स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा का उद्घाटन डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला के विद्यार्थी कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप हाडोले के हाथों किया गया. स्व. अनंत पंजाबराव देशमुख के सचिव डॉ. अशोक घोगरे की अध्यक्षता में आयोजित स्पर्धा में प्रमुख अतिथि के रुप में प्राचार्य डॉ. हनुमंत लुंगे, डॉ. सुभाष गावंडेे, प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख, चयन समिति सदस्य प्रा. अभय देशमुख उपस्थित थे.
इस समय स्पर्धा में विविध प्रकार में प्रथम आये स्पर्धकों को पुरस्कार प्रदान किये गए.50 मीटर व 100 मीटर फ्रीस्टाईल,50 मीटर बटरफ्लाय,50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इन प्रकार में श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय का छात्र तेजस पंकज चेडे यह बैक स्ट्रोक में, वसुधाताई देशमुख कृषि महाविद्यालय बोडना का विश्वजितसिंग ठाकूर प्रथम आया. पुरस्कार वितरण डॉ. शशांक देशमुख, डॉ. पी.वी. शेंडे, डॉ. पी.ए.गीते के हाथों किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक व अतिथियों का परिचय प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख ने किया, वहीं संचालन प्रा. निलेश फुटाने ने किया. स्पर्धा की सफलतार्थ जिमखाना चेअरमेन प्रा. शेखर बंड, डॉ. अतुल बोंडे, प्रा. प्रहेश देशमुख, प्रा. कल्पना पाटील, विशाल अढाऊ, अतुल वानखडे, विलास पडोले, पंकज वानखडे ने परिश्रम किया. स्पर्धा के पंच के रुप में पंकज हंबर्डे व आशीष धर्माले ने काम देखा.

Related Articles

Back to top button