इंटर डिस्ट्रीक टी-20 टुर्नामेंट का शानदार उद्घाटन
विदर्भ क्रिकेट संगठना नागपुर, अमरावती जिला हौसी क्रिकेट संगठना व हव्याप्र मंडल का उपक्रम
* बुलढाणा व चंद्रपुर के बीच खेला गया पहला मैच
अमरावती/ दि.4– विदर्भ क्रिकेट संगठना नागपुर, अमरावती जिला हौसी क्रिकेट संगठना वश्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व्दारा संयुक्त रुप से आंतरजिला टी-20 टुर्नामेंट का आयोजन 3 से 10 अप्रैल के बीच लिया जा रहा है. यह क्रिकेट टुर्नामेंट का हव्याप्र मंडल के क्रिकेट मेैदान पर आयोजन किया गया है. इस टुर्नामेंट की सुबह 8.30 बजे शानदार उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम में बतौर उद्घाटक के रुप में विदर्भ क्रिकेट संगठना के सचिव हेमंत गांधी, प्रमुख अतिथि सहसचिव शरद पाध्ये, चयन समिति के अध्यक्ष सुहास फडकर, क्रिकेट डेवलपमेंट के अध्यक्ष पूर्व भारतीय खिलाडी प्रशांत वैद्य, पूर्व भारतीय गोलाफेंक खिलाडी सुब्रतो बैनर्जी, हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, उपाध्यक्ष एड.प्रशांत देशपांडे, संदीप संगई, सचिव डॉ.दिनानाथ नवाथे, श्रीकांत चेंडके, प्राचार्य डॉ. अजयपाल उपाध्याय उपस्थित थे. इनके अलावा अनिरुध्द देशपांडे, अजिंक्य सावले, अल्हाद लोखंडे, प्रसाद धोटे, अमरावती, चंद्रपुर, वाशिम, यवतमाल व बुलढाणा जिले की टीम उपस्थित थी. इसी तरह पंच भी उपस्थित थे. इसके बाद चंद्रपुर व बुलढाणा के बीच मैच शुरु हुआ. चंद्रपुर टीम ने टॉस जितकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया, बुलढाणा टीम ने 20 छक्के मारकर 150 रन निकाले. इसमें ओवैसी शेख ने 60 रन बनाए. उसमें 8 चौके और 1 छक्के का समावेश था. सौरभ तुभरिकर ने 25 रन, सुनिकेत बिंगेवार ने 25 रन निकाले. चंद्रपुर टीम की ओर से खेल रहे ऋषभ राठोड ने 4 छक्के और 3 विकेट लिये. दिग्विजय देशमुख ने 3 छक्के मारे 2 विकेट लिये. इस टीम ने कुल 144 रन बनाए, इसमें दिग्विजय देशमुख ने 27, नदीम शेख ने 28, संमेश ने 28 रन बनाए. बुलढाणा की टीम 6 रन से विजयी रही. मैन ऑफ दी मैच से पुरस्कार सुहास फडकर के हस्ते प्रदान किया गया. इसके बाद दूसरे मैच में अमरावती के खिलाफ यवतमाल के बीच टुर्नामेंट खेला गया.
कहा होगा किसका मैच
* अमरावती गोंदिया
– बुलढाणा गोंदिया
– चंद्रपुर भंडारा
– अमरावती गडचिरोली
– वाशिम अकोला
– यवतमाल वर्धा
किस तारीख को कहा होगा मैच
टीम तारीख मैदान
बुलढाणा-चंद्रपुर 3 अप्रैल अमरावती
अमरावती-यवतमाल 3 अप्रैल अमरावती
गोंदिया-बुलढाणा 3 अप्रैल गोंदिया
गडचिरोली-वर्धा 3 अप्रैल गोंदिया
बुलढाणा-वाशिम 4 अप्रैल अमरावती
चंद्रपुर-अमरावती 4 अप्रैल अमरावती
गोंदिया-अकोला 4 अप्रैल गोंदिया
भंडारा-गडचिरोली 4 अप्रैल गोंदिया
वाशिम-यवतमाल 5 अप्रैल अमरावती
बुलढाणा-अमरावती 5 अप्रैल अमरावती
अकोला-वर्धा 5 अप्रैल गोंदिया
गोंदिया-गडचिरोली 5 अप्रैल गोंदिया
चंद्रपुर-वाशिम 6 अप्रैल अमरावती
बुलढाणा-यवतमाल 6 अप्रैल अमरावती
भंडारा-अकोला 6 अप्रैल गोंदिया
गोंदिया-वर्धा 6 अप्रैल गोंदिया
अमरावती-वाशिम 7 अप्रैल अमरावती
चंद्रपुर-यवतमाल 7 अप्रैल अमरावती
गडचिरोली-अकोला 7 अप्रैल गोंदिया
भंडारा-वर्धा 7 अप्रैल गोंदिया
सेमी फायनल 9 अप्रैल अमरावती
सेमी फायनल 9 अप्रैल अमरावती
फायनल 10 अप्रैल अमरावती